
पत्रिका फाइल फोटो
MP News: मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक बार फिर से बुलडोजर एक्शन देखने को मिला। यूडीए ने शर्तों का उल्लंघन करने वाले रेस्टोरेंट और मकान को जमींदोज कर दिया। मौके पर यूडीए, नगर निगम और पुलिस प्रशासन मौजूद रहा। कई लोगों ने लीज का नवीनीकरण नहीं कराया तो कई लोगों ने शर्तों का उल्लंघन कर जमीन बेच दी।
यूडीए के सीईओ ने जानकारी देते हुए बताया कि बेगमबाग मार्ग पर यूडीए की संपत्तियों की लीज खत्म हो गई थी। कई मकानों की लीज 1980 से नहीं भरी गई है। कई लोगों ने होटल, तो किसी ने घर ही बेच दिए। यूडीए ने दो साल पहले 28 संपत्ति धारकों को नोटिस दिया था। जिसके बाद संपत्ति के मालिक ने कोर्ट में केस दायर किया। मामला हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक गया। फैसला यूडीए के पक्ष में आया।
यूडीए के द्वारा तीन बार कार्रवाई की जा चुकी है। इसमें से 12 मकानों को तोड़ा जा चुका है। वहीं, आज 19 नंबर प्लाट पर बनाए गए दो मकानों को तोड़ दिया गया। प्राधिकरण की ओर से महाकाल मंदिर से नीलकंठ द्वार से लगी हुई बेगमबाग की 28 संपत्तियों की लीज निरस्त की गई हैं। इनकी लीज 2014 में ही समाप्त हो गई थी।
Published on:
29 Aug 2025 07:18 pm

बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
