
MP News: मध्यप्रदेश के उज्जैन से बड़ी खबर सामने आई है। जहां पराली की लपटें दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक तक पहुंच गई। जिसके चलते कई ट्रेनें लेट हो गई। पुलिस के द्वारा पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
दरअसल, सोमवार को नागदा मंडी थाना क्षेत्र के रूपेटा गांव में स्थित नागदा-कोटा मार्ग पर रेलवे ट्रैक के पास खेत में किसान ने पराली जलाई। जिसके चलते आग रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों तक पहुंच गई। अचानक हवा चलने के कारण आग की लपटें और फैल गई। आग की लपटें देखते ही देखते भयावह रूप में आ गई। जिसके बाद गेटमैन में तुरंत अफसरों को सूचित किया। तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका।
गनीमत रही आग पर दमकल ने पहुंचकर काबू पा लिया। क्योंकि उस रूट से कोयल, पेट्रोल और गैस से भरी ट्रेनें गुजरती हैं। ऐसे में कोई बड़ा हादसा हो सकता था। आग के कारण 40-45 मिनट तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा।
रेलवे की ओर से नागदा मंडी थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई गई है।
Published on:
29 Apr 2025 08:39 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
