
फोटो-पत्रिका
MP News: मध्यप्रदेश के उज्जैन से बड़ा मामला सामने आया है। यहां मंगलनाथ रोड पर स्थित आशीर्वाद गार्डन में सो रहे पिता-बेटी को सांप ने काट लिया। इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गई। वहीं, पिता को इलाज के लिए आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार, आशीर्वाद गार्डन में काम करने वाले मांगीलाल निनामा पत्नी और 3 बच्चों के साथ गार्डन में रहते थे। यह लोग बदनावर के रहने वाले थे। ये लोग गार्डन में ही रहकर देखरेख करते थे। पत्नी पड़ोस के गार्डन में काम करने गई थी। इसी दौरान कपड़े के अंदर छुपे सांप ने सुबह-सुबह मीनक्षी के हाथ में काट लिया। जब पिता ने कपड़े को देखा तो उन्हें भी सांप ने काट लिया।
सांप के काटने के बाद बेटी जोर-जोर से रोने लगी। जिसके बाद दोनों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। यहां पर इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई। वहीं, पिता आईसीयू में भर्ती है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
Published on:
02 Aug 2025 07:27 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
