15 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

मानसून की दस्तक से एमपी पानी-पानी, महाकाल मंदिर में गिरी पीओपी

MP News: मध्यप्रदेश में भारी बारिश के चलते उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर के छत पर पानी का रिसाव होने लगा। जिसके कारण छत से पीओपी निकलकर नीचे गिर गई।

ujjain news
महाकाल मंदिर में गिरी पीओपी। फोटो- पत्रिका

MP News: मानसून की दस्तक से पूरे मध्यप्रदेश में बारिश का असर देखने को मिल रहा है। इसी बीच उज्जैन से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां महाकालेश्वर मंदिर में पालकी हॉल से एंबुलेंस गेट तक निर्मित टनल की छत का पीओपी यानी प्लास्ट ऑफ पेरिस सुबह गिर गया। बारिश के चलते कई दिनों से पानी का रिसाव हो रहा था। जिसके कारण पीओपी निकल गई।

हालांकि, इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। दरअसल, इमरजेंसी की स्थिति के लिए एंबुलेंस के आने-जाने के लिए टनल का निर्माण किया गया था। रविवार को अधिक भीड़ बढ़ने के कारण इस टनल को शुरु किया गया था। तभी छत पर लगी पीओपी गिर गई।

इस बार मानसून प्रदेश में तय समय से पहले ही एंट्री ले चुका है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार मध्यप्रदेश में अतिभारी बारिश देखने को मिल सकती है।

शनिवार को प्रदेश के सीधी, रतलाम, सतना, रीवा, खजुराहो, भोपाल, गुना, ग्वालियर, इंदौर, धार, नौगांव, सागर, उमरिया, बालाघाट, उज्जैन, छिंदवाड़ा, दमोह और मंडला सहित कई जिलों में बारिश हुई।