
ऑपरेशन पवित्र होगा अब और प्रभावी, बदमाशों से बॉण्ड ओवर भरवाकर अपराधों से करवाएंगे तौबा, 200 बदमाशों की लिस्ट तैयार
उज्जैन. चार साल पहले शहर में चलाए गए आपरेशन पवित्र को और प्रभावी बनाने के लिए एसएसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने प्रयास शुरू कर दिए हैं। शहर के हर छोटे मोटे गुंडे हो या पुराने खूंखार और पेशेवर बदमाश, अब हर अपराधी के खिलाफ अपराध के अनुसार फिर से बड़ी कार्रवाई शुरू होगी। इसके संकेत एसएसपी ने दे दिए हैं।
शुरुआती दौर में बॉण्ड ओवर की कार्रवाई के लिए जिले के 200 बदमाशों की लिस्ट भी तैयार कर ली गई है, जो पिछले एक साल में अपराधों में लिप्त रहे हैं। इन बदमाशों से सीआरपीसी की धारा 107, 116 और 110 के तहत 2 हजार से लेकर 50 हजार रुपए के बॉण्ड भरवाए (करार) जाएंगे और अपराधों से तौबा करवाया जाएगा। इस बीच अगर इन्होंने अपराध किया तो मुचलका जब्त कर जेल भेजा जाएगा। एसएसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने बताया कि शहर में अपराध का ग्राफ कम करने के मकसद से ऑपरेशन पवित्र को और प्रभावी बनाने के लिए काम कर रहे हैं। हालांकि उज्जैन के लिए यह पहला मौका नहीं है इसके पहले भी शहर में एसपी सचिन अतुलकर ने ऑपरेशन पवित्र चलाकर करीब 500 बदमाशों से बॉण्ड ओवर भरवाए थे।
एसएसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने बताया कि ऑपरेशन पवित्र को और प्रभावी बनाने के लिए काम कर रहे हैं। इसके लिए सभी थाना क्षेत्रों से बदमाशों की लिस्ट तैयार करवाई जा रही है। जिससे अपराधोंं का ग्राफ नीचे गिरेगा।
बदमाशों पर लगाम के लिए कारगर तरीका
एडिशनल सीपी सचिन अतुलकर ने पत्रिका को बताया कि बॉण्ड ओवर बदमाशों पर लगाम लगाने का कारगर तरीका है। जिसमें कार्यपालक मजिस्ट्रेट को शांति व्यवस्था बहाल रखने के लिए बदमाशों के बॉण्ड ओवर भरवाने के अधिकार हैं। बॉण्ड ओवर की तय सीमा में बदमाश अपराध नहीं कर सकता। क्यों कि इसमें बदमाश लिखित करार करता है।
Published on:
10 Feb 2022 11:46 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
