
लोक कल्याण शिविर योजना ठंडे बस्ते में, नहीं हो रहा आयोजन
ग्रामीणों की परेशानियों का नहीं हो रहा निराकरण
नागदा। ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए बनाई गई लोक कल्याण शिविर योजना ठंडे बस्ते में चली गई है। विकासखंड स्तर पर आयोजित होने वाली कल्याण शिविर बीते दो वर्ष से आयोजित नहीं हो सकी है। जिससे विकासखंड नागदा-खाचरौद के सैकड़ों ग्रामीणों को पंचायत संबंधी विभिन्न कार्यों के निराकरण के लिए परेशान होना पड़ रहा है। मामले को लेकर ग्राम रतन्याखेड़ी के ग्रामीणों ने एसडीएम आशुतोष गोस्वामी से चर्चा की है। एसडीएम गोस्वामी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है, कि शिविर आगामी जनवरी में आयोजित किए जाने के संबंध में अफसरों को निर्देशित किया जाएगा।
क्या है लोक कल्याण शिविर
ग्रामीणों के भूमि पंचायत, हस्तातंरण, बकाया विद्युत राशि, आवास योजना समेत करीब दो दर्जन से अधिक परेशानियों का निराकरण जनपद पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले लोक कल्याण शिविर में किए जाते है। शिविर के दौरान राजस्व, विविकं, जनपद पंचायत के अधीनस्थ अफसर मौजूद रहते है। उक्त अफसरों की टीम द्वारा संबंधित का प्रकरण देखकर निराकरण किया जाता है।
वर्ष में चार बार होना चाहिए आयोजित
लोक कल्याण शिविर खंड स्तर पर वर्ष में चार बार आयोजित होने चाहिए। विकासखंड नागदा-खाचरौद में बीते 24 माह से शिविर आयोजित नहीं हो सका है। जिसके फलस्वरूप ग्रामीणों के मृत्यु पंजीयन संबंधित आवेदनों पर कार्रवाई कर मृत व्यक्तियों के आवेदन को जांच कर उनके उत्तरदायित्वों के नामों पर स्थानांतरित किया जाता है।
इनका कहना-
वर्तमान में शहर का प्रभारी मेरे पास कुछ दिनों के लिए है। आयोजन कराए जाने को लेकर संबंधित अधिकारियों से चर्चा की जाएगी।
आशुतोष गोस्वामी
एसडीएम, नागदा
Published on:
18 Dec 2019 08:26 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
