6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राहुल की राजनीतिक क्लास: बच्ची रिद्दिमा से पूछवाया, मोदीजी ने २० बड़े लोगों का कितना कर्ज माफ किया

बुलबुल के पिता का हवाला देकर आरोप लगाया-छोटे व्यापारियों का व्यवसाय खत्म कर सरकार उन्हें उद्योपतियों का कर्मचारी बनाना चाहती है

4 min read
Google source verification
Rahul's political class: Made the child Riddhima ask, how much loan did Modiji waive off of 20 big people

बुलबुल के पिता का हवाला देकर आरोप लगाया-छोटे व्यापारियों का व्यवसाय खत्म कर सरकार उन्हें उद्योपतियों का कर्मचारी बनाना चाहती है

उज्जैन. भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर मंगलवार को उज्जैन आए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गरीब और मध्मवर्गीय परिवार की नब्ज पर हाथ रखने का प्रयास कर मोदी सरकार पर हमला बोला। नुक्कड़ सभा में राजनीति की क्लास लगाई। उन्होंने भाषण की शुरुआत दिव्यांग व्यक्ति के जज्बे से करते हुए सामान्य परिवार के बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ के आरोप और आखिरी में किसानों की कर्ज माफी की मांग तक ले जाकर सरकार को सिर्फ उद्योगपतियों की हितैषी करार दिया।
देवासगेट पर हुई करीब २० मिनट की नुक्कड़ सभा में राहुल गांधी का अंदाज थोड़ा जुदा दिखाई दिया। इस दौरान उन्होंने वाहन में अपने आसपास दो बालिकाओं रिद्दिमा सोलंकी, बुलबुल यादव और सामने दिव्यांग गोकुल को बिठाकर रखा। रिद्दिमा से सवाल पूछवाया कि नरेंद्र मोदीजी ने ङ्क्षहदुस्तान के २०-२५ बड़े लोगों का कितना कर्ज माफ किया है। पहली बार में जब रिद्दिमा ठीक से सवाल नहीं पूछ पाई तो राहुल बोले, बेटा डरने, घबराने की जरूरत नहीं है, तुम अपने भाई-बहनों के बीच में ही हो, अपने घर में बैठी हो। रिद्दिमा के सवाल पर राहुल ने ही जवाब दिया कि २०-२५ बड़े उद्योगपतियों का १६ लाख करोड़ रुपया कर्ज माफ किया है जबकि मनरेगा में हर साल ६५ हजार करोड़ की राशि रहती है। मतलब २५ साल की मनरेगा की राशि चंद उद्योगपतियों के कर्जमाफी में लगा दी। यह राशि आम जनता की थी और उन्हें इसका पता भी नहीं है। सभा में एक किसान ने राहुल के वाहन पर चढ़ते हुए गेहूं के दाम २७०० की जगह दो हजार मिलने की बात कही। रोड शो के दौरान राहुल के साथ जीप में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी मौजूद थे। इसके पूर्व महाकाल में दर्शन के दौरान उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, प्रदेश अध्यक्ष पटवारी, विधायक महेश परमार, दिनेश जैन बोस समेत प्रदेश के बड़े नेता रहे। हालांकि कमलनाथ रोड शो में नहीं दिखे।
बुलबुल से बोले, बड़े पद पर यादव बताओ
दूसरी बच्ची से सवाल-जवाब में राहुल ने ओबीसी का मुद्दा उठाया। उन्होंने पास बैठी बुलबुल यादव से कहा, आज घर जाकर टीवी पर देखना कि जितने बड़े पत्रकार हैं, मीडिया के मालिक हैं, उनमें से एक भी यादव ढूंढकर दिखाना, मैं भी ढूंढ रहा हूं। राहुल बोले, देश में ५० प्रतिशत ओबीसी, १५ प्रतिशत दलित, ८ प्रतिशत, १५ प्रतिशत अल्पसंख्यक और ५-६ प्रतिशत गरीब जनरल लोग हैं। यह सब मिलकर ९० प्रतिशत है लेकिन देश के सबसे बड़े उद्योगपति, २०० बड़े अरबपतियों की सूची में इनके नाम नहीं दिखेंगे। देश को दिल्ली में बैठे ९० ब्यूरोक्रेट््स चलाते हैं। इनमें से सिर्फ तीन ओबीसी हैं और उन्हें भी छोटे विभाग दे रखे हैं। मैं बताता हूं देश के ९० प्रतिशत लोगों के नाम कहा मिलेंगे, मनरेगा और कांट्रेक्ट लेवल की सूची में। राहुल ने बुलबुल की ओर इशारा करते हुए कहा, इनके पापा छोटी दुकान चलाते हैं। इनके पापा को कैसे खत्म करने की कोशिश की गई। पहले जीएसटी, फिर नोटबंदी लागू की और पापा के व्यापार कैश फ्लो रोक दिया, क्योंकि वे चाहते हैं कि इस बिटिया के पापा की दुकान अडानी फ्रेश, अंबानी फ्रेश खुल जाए या किस बड़े उद्योगपति की फ्रेंचाइजी खुल जाए। इनके पापा का रोजगार चला जाए और ये पढ़ाई न कर पाए। फिर बड़े लोगों के लिए नौकरी, मजदूरी करे। हर इंडस्ट्री में यही १०-१५ लोग दिखेंगे। मैं चाहता हूं कि बुलबुल यादव एक दिन कहे कि मैं ऐसा मोबाइल (मोबाइल दिखाते हुए) फोन बनाना चाहती हूं। वो लोन लेने बैंक जाए और बैंक कहे हां बुलबुल यह लो अपना पैसा और बिजनेस शुरू करो। अभी बुलबुल जाएगी तो बैंक कहेगी आप घर जाइए यहां हम सिर्फ अडानी-अंबानी जैसे लोगों को लोन देते हैं।
बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे राहुल
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे। उनके साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व सीएम कमलनाथ भी थे। इससे पूर्व 29 नवंबर 2022 को राहुल भारत जोड़ो यात्रा के दौरान आए थे। मंगलवार को उन्होंने कहा, देश में नफरत फैलाई जा रही है। भाई से भाई को लड़ाया जा रहा है। लोगों को डराया जा रहा है। नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने आया हूं। बाबा महाकाल के दर्शन के बाद राहुल ने 2.3 किलोमीटर का रोड शो किया। एक घंटे से ज्यादा समय जनता के बीच रहे।
मंदिर में लगे मोदी-मोदी के नारे
पूजन के बाद जब राहुल जब नंदी हॉल से बाहर जाने लगे तो पीछे खड़े कुछ श्रद्धालुओं ने मोदी-मोदी के नारे लगाना शुरू कर दिए। जवाब में उनके समर्थक भी राहुल-राहुल के नारे लगाने लगे। मंदिर परिसर से बाहर निकलने के दौरान भी कुछ श्रद्धालुओं ने मोदी जी और जय श्री राम के नारे लगाए।
प्रतिबंधित मार्गों पर भी वाहन ले जाने से नहीं माने लोग, ट्रैफिक बिगड़ा
मंगलवार दोपहर को महाकाल घाटी से राहुल का रोड शो शुरू हुआ, इस दौरान ट्रैफिक ने रोड शो के रूट पर वाहन ले जाने से प्रतिबंधित किया था और एक दिन पहले एडवायजरी भी जारी की थी, बावजूद वाहन चालक नहीं माने और प्रतिबंधित रूट पर भी वाहन ले गए। जिसकी वजह से शहर का यातायात बिगड़ा और वाहन चालकों को परेशान होना पड़ा। प्रतिबंधित मार्ग पर भी वाहन ले जाने से रोड के शो के बाद भी लोग जाम में फंसे रहे।
एक घंंटे में पूरा हुआ २.३ किमी का रोड शो
राहुल गांधी ने महाकाल मंदिर में पूजन अर्चन के बाद मंदिर परिसर में महंत विनितगिरि महाराज से भेंट की। विनितगिरि महाराज ने रुद्राक्ष की माला भेंट की। इस दौरान दोनों के बीच रुद्राक्ष को लेकर भी चर्चा हुई। इसके बाद शाम करीब ४.३० बजे महाकाल मंदिर चौराहे से राहुल का रोड शो शुरू हुआ जो गोपाल मंदिर, छतरी चौक, सतीगेट, नई सड$क, दौलतगंज, मालीपुरा होते हुए देवासगेट पहुंची। करीब एक घंटे के रोड शो में राहुल पूरे समय खुली जीप पर सवार रहे और जनता का अभिवादन किया।
कई जगह कांग्रेसियों ने मंच लगाकर उनका स्वागत किया। रोड शो के कारकेट में १५ से अधिक चार पहिया वाहन थे। इस दौरान जिले की प्रभारी शोभा ओझा, रवि जोशी, विक्रांत भूरिया, शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया, विधायक महेश परमार, दिनेश जैन बोस, पूर्व विधायक रामलाल मालवीय, अनंतनारायण मीणा, चंद्रभानङ्क्षसह चंदेल, माया त्रिवेदी चेतन यादव आदि मौजूद थे। देवासगेट पर नुक्कड़ सभा के बाद राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा इंगोरिया के लिए रवाना हो गई, जहां रात्रि विश्राम निर्धारित था।
वाहन गिरे, जाम लगा, पुलिस से भी विवाद
रोड शो के दौरान उहापोह की स्थिति भी बनी। सतीगेट मार्ग पर कई जगह दुकानों के बाहर वाहन खड़े थे जिन्जें रोड शो के दौरान हटवाया नहीं गया। इसके चलते जब भीड़ आई तो कई वाहन गिर गए। छतरीचौक क्षेत्र में भीड़ में मौजूद कुछ लोगों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हुई। रोड शो के मार्ग पर ट्रेफिक डायवर्ट किया गया था जिसके चलते कुछ ङ्क्षलक रोड पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी।