
कॉलोनी की सड़कों पर हो रहा था किचड़ तो भड़क गए रहवासी,कॉलोनी की सड़कों पर हो रहा था किचड़ तो भड़क गए रहवासी
नागदा। नगरपालिका के फूटे टैंकर के कारण गवर्नमेंट कॉलोनी रोड पर पानी फैलने से प्रतिदिन स्कूल व कोचिंग जाने वाले विद्यार्थी सड़का हादसों का शिकार हो रहे थे। नपा के जिम्मेदारों को फूटे टैंकरों को दुरुस्त कराने के लिए कई बार शिकायत भी कर चुके है। लेकिन फूटे टैंकरों से ही पानी सप्लाई की जा रही थी। शुक्रवार को क्षेत्रिय रहवासियों के सब्र का बांध जवाब दे गया। उन्होंने सड़कों पर पत्थर रख टैंकरों की आवाजाही बंद कर दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची बिरलाग्राम पुलिस के आश्वासन के बाद रहवासियों सड़कों से पत्थर हटाए। गौरतलब है कि नगरपालिका के फूटे टैंकरों से सड़क पर पानी गिरने से
किचड़ हो रहा थे। जिसके कारण चार एवं दो पहिया वाहन किचड होने की वजह से साइड ने वाहन निकाल रहे थे। इस वजह से स्कूल एवं कोचिंग जाने वाले बच्चे इन वाहनों की चपेट में आकर कई बार घायल हो चुके थे। हादसों के भय को देखते हुए रहवासियों ने फूटे टैंकर को दुरुस्त करवाने के लिए सीएमओ सतीश मठसेनिया को अवगत कराया, लेकिन परिणाम शुन्य रहा। गुरुवार की रात्रि में कोचिंग के दो बच्चे भारी वाहन की चपेट में आने से बाल बाल बचे, जिससे गुस्साएं रहवासियों ने शुक्रवार की सुबह अग्रवाल कोचिंग के सामने बड़े बड़े पत्थर रखकर नगरपालिका के टैंकरों की आवाजाही बंद कर दी, लगभग एक घंटे तक क्षेत्रवासियों का प्रदर्शन चलता रहा। मामला एसडीएम आशुतोष गोस्वामी एवं सीएसपी मनोज रत्नाकर के संज्ञान में आने के बाद टीआई मनोहरलाल मीणा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। टीआई मीणा और पूर्व नपा उपाध्यक्ष रामसिंह शेखावत ने आंदोलन करने वाले क्षेत्रवासियों को समझाईश दी, इसके बाद आक्रोशित क्षेत्रवासी शांत हुए और स्वयं मुख्य मार्ग से पत्थर हटाने लगे।
7 दिन में नहीं हुआ निदान तो करेंगे आंदोलन
रहवासियों ने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि सात दिन में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सीएमओ का घेराव करेंगे। टीआई मीणा ने बताया कि एक निजी कोचिंग क्लासेस के समीप स्पीड ब्रेकर बना होने के कारण नगरपालिका के टैंकर से अत्याधिक पानी का बहाव होता है वहीं दूसरी और क्षेत्र में अत्याधिक बारिश होने के बाद गवर्नमेंट कॉलोनी रोड़ पर बड़े बड़े गड्ढे होने से राहगीरों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों के आंदोलन के बाद नगरपालिका अमले ने गड्ढों
में चुरी डालने का काम शुरु कर दिया।
इनका कहना
रहवासियों के आक्रोश को देखते हुए नगरपालिका को गवर्नमेंट कॉलोनी रोड़ के गड्डों के मरम्मतीकरण करने के निर्देश तत्काल दे दिए गए है।
आशुतोष गोस्वामी, एसडीएम नागदा
नगरपालिका के फूटे टैंकर के कारण अत्याधिक पानी सड़क पर गिर रहा था, जिससे विद्यार्थी सड़क हादसों का शिकार हो रहे थे। समझाईश के बाद रहवासी मान गए, समस्या समाधान के लिए नपा अधिकारियों से चर्चा की है।
मनोहरलाल मीणा, टीआई-बिरलाग्राम
प्रदर्शनकारियों को क्षेत्र में धारा 144 के प्रभावशील होने का भान नहीं था, मैं मौके पर पहुंचा उनको नियमों की जानकारी दे तो वह प्रशासन को सहयोग करने के लिए तैयार हो गए।
रामसिंह शेखावत, पूर्व उपाध्यक्ष, नगरपालिका नागदा
Published on:
20 Dec 2019 08:30 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
