7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Somvati Amavasya 2021 सोमवती अमावस्या पर उज्जैन में क्षिप्रा में स्नान प्रतिबंधित

Somvati Amavasya 2021 कलेक्टर ने जारी किया आदेश

2 min read
Google source verification
Somvati Amavasya 2021 Bathing in Kshipra Banned In Ujjain On Amavasya

Somvati Amavasya 2021 Bathing in Kshipra Banned In Ujjain On Amavasya

उज्जैन. धार्मिक नजरिए से 6 सितंबर 2021 का दिन अहम है. इस दिन सोमवार है और अमावस्या भी है. सोमवार और अमावस्या तिथि के इस संयोग को सोमवती अमावस्या कहा जाता है. इस पर्व पर पावन नदियों में स्नान कर शिव पूजन का विधान है पर इस बार उज्जैन में भक्त ऐसा नहीं कर पाएंगे. उज्जैन में क्षिप्रा नदी में नहाना प्रतिबंधित कर दिया गया है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

कलेक्टर आशीषसिंह ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. आदेश के अनुसार सोमवार को शहर के सभी तटों पर नहाना प्रतिबंधित किया गया है. महाकाल की भादों की अंतिम सवारी होने के कारण सोमवार को रामघाट व नरसिंह घाट पर आमजनों का आना—जाना पहले से ही प्रतिबंधित किया गया था। इसके साथ ही अन्य घाटों पर भी नहाना मना किया गया है और इसके उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है.

कलेक्टर ने कहा है कि कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण में बड़ी मुश्किल से कामयाबी मिली है। कोरोना अभी गया नहीं है इसलिए सावधानी जरूरी है। कोरोना पर काबू पाने के लिए समाज के हर वर्ग, धर्म व संप्रदाय को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है। कोरोना संक्रमण से आमजन की सुरक्षा हेतु राज्य शासन द्वारा जारी की गई गाइड लाइन में ऐसे आयोजनों को प्रतिबंधित किया है जिनमें जनसमूह एकत्रित होता है।

भोपाल में बनेगा अंडर वॉटर एक्वेरियम, पानी के नीचे से देख सकेंगे जलीय जीवन

जनसमूह एकत्रित होने पर कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका है. इसके लिए सख्ती जरूरी है। ऐसे में कलेक्टर ने लोगों से आग्रह किया है कि सोमवती स्नान घरों में करें और पूजा भी यथासंभव घर पर ही की जाना चाहिए। कलेक्टर ने कहा है कि क्षिप्रा तटों पर पुलिस, होमगार्ड व अन्य सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। नावों के माध्यम से आ रहे लोगों को भी हर हाल में रोका जाएगा।