19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत कामर्सविद्यालय में खेल महोत्सव का समापन

शिक्षण संस्था भारत कॉमर्स विद्यालय में दो दिवसीय खेल महोत्सव का समापन व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम शनिवार को संपन्न हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification
भारत कामर्सविद्यालय में खेल महोत्सव का समापन

भारत कामर्सविद्यालय में खेल महोत्सव का समापन

नागदा। शिक्षण संस्था भारत कॉमर्स विद्यालय में दो दिवसीय खेल महोत्सव का समापन व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम शनिवार को संपन्न हुआ। संस्था के प्रशासनिक अधिकारी सुरेंद्रसिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि, गुरुवार से प्रारंभ हुए खेल महोत्सव का समापन के साथ ही विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि असंगठित कामगार बोर्ड के पूर्व चेयरमैन सुल्तान सिंह शेखावत थे। विशेष अतिथि अरविंद चतुर्वेदी व अशोक शर्मा थे। वर्षभर आयोजित होने वाली गतिविधियों का भी निर्धारित ड्रिल का नेतृत्व क्रीड़ा प्रशिक्षक अशोक गुप्ता, राजेंद्र अखंड, राजेंद्र गहलोत ने किया। चैम्पियनशिप हाई स्कूल से सौरभ खेरवार, हायर सेकेंडरी से अर्जुन अग्रवाल, मावि से चंदन साहनी तथा सलोनी निषाद, प्राथमिक विद्यालय से सोमिल केलवा तथा याथवी चंद्रावत को प्रदान की गई।
यह रहे प्रतियोगी
कनिष्ठ वर्ग में रिले रेस में जागृति सदन तथा वरिष्ठ वर्ग में एकता सदन विजेता रहे। शिक्षकों के लिए आयोजित 100 मीटर दौड़ में प्रथम रवि सोलंकी, द्वितीय शैलेंद्र जोशी, तृतीय ध्रुव कुमार शर्मा रहे। शिक्षिकाओं की चम्मच रेस में प्रथम योगिता धर्माधिकारी, द्वितीय दीप्ति देशमुख व तृतीय शोभा योगी रही। अतिथियों का स्वागत प्राचार्य कुरुविला मैनुएल, उप प्राचार्य आरएन शर्मा तथा पब्लिक स्कूल प्रभारी मार्गरेट जोसफ ने किया। संचालन शिक्षक डीसी सविता ने किया।