19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिनभर जारी रहा सर्दहवाओं का दौर, पारा गिरकर पहुंचा 9 डिग्री सेल्सियस

काड़के की सर्द ने रहवासियों का जीना दुष्वार कर दिया है। बुधवार को अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। गुरुवार को पूरा दिन तेज हवाओं का दौर जारी रहा।

less than 1 minute read
Google source verification
दिनभर जारी रहा सर्दहवाओं का दौर, पारा गिरकर पहुंचा 9 डिग्री सेल्सियस

दिनभर जारी रहा सर्दहवाओं का दौर, पारा गिरकर पहुंचा 9 डिग्री सेल्सियस

शहरवासियों को नहीं मिल रहा अलाव का सहारा
नागदा। काड़के की सर्द ने रहवासियों का जीना दुष्वार कर दिया है। बुधवार को अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। गुरुवार को पूरा दिन तेज हवाओं का दौर जारी रहा। जिसके चलते शाम 6 बजे ही शहर के प्रमुख बाजार बजे ही खाली हो गए। इधर नगर पालिका ने प्रमुख चौराहों पर अलाव डालने का कार्य नहीं किया शुरू।
प्रमुख चौराहों पर नहीं डाली जा रही लकडिय़ा
नगर पालिका द्वारा सर्दमौसम को देखते हुए शहर के प्रमुख चौराहों पर लकडिय़ा डाली जाती है। उक्त लकडिय़ां
चौराहों से गुजर रहे राहगीरों के लिए अलाव के उद्देश्य से डाली जाती है। परेशानी यह है, कि सर्द मौसम के चरम पर होने के बावजूद नगर पालिका द्वारा अब तक जलाऊ लकडिय़ां डाले जाने की कोई प्रक्रिया शुरु नहीं की गई है।
उत्तर की सर्द हवाएं गिरा रही तापमान
बता दें, कि इन दिनों उत्तर भारत में शीत लहर का कहर जारी है। उत्तर की ओर से आने वाली सर्द हवाएं शहर को ठंडा कर रही है। मौसम में आए बदलाव के चलते देर रात तक खुले रहने वाले मुख्य बाजार रात 8 बजे ही बंद हो जा रहे हैं। वहीं शहर के प्रमुख चौराहों पर लोग अलवा जलाकर सर्र्दी को भगाने का प्रयास कर रहे हैं।
इधर खानपान में आया बदलाव
मौसम में आए बदलाव के कारण लोगों ने सेहत बनाना शुरू कर दिया है। शहर के उद्यानों में जहां वृद्धों की भीड़ देखी जा रही है। वहीं मिष्ठान भंडारों पर दूध जलेबी पीकर सेहत बना रहे हैं।