उज्जैनPublished: Nov 18, 2021 11:21:45 am
deepak deewan
ठीक होने में भी लग रहा लंबा वक्त
उज्जैन. मध्यप्रदेश में इन दिनों कोल्ड वायरस का कहर चल रहा है. वायरस में कुछ बदलाव भी देखा जा रहा है जिसका लोगों के स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है। हाल ये है कि चार—पांच दिन में ठीक होने वाली सर्दी-खांसी खत्म होने में भी लंबा वक्त लग रहा है. इसी के साथ वायरल फीवर का प्रकोप भी लगातार बना रहता है. इससे मरीजों के साथ डाक्टर्स भी परेशान हो रहे हैं.