
खाचरौद बायपास रतलाम-बडऩगर फंटे पर दो ट्रक आपस में भिड़े
नागदा। खाचरौद बायपास रतलाम-बडऩगर फंटे पर मंगलवार दोपहर 2 बजे करीब दो ट्रकों की आपस में भिंड़त हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि नागदा से रतलाम की ओर जा रहे ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जिसके कारण ड्रायवर को मामूली खरोच आई है। मिली जानकारी के अनुसार नागदा से ईट भरकर ट्रक क्रमांक एमपी-09-जीएफ-8 6 10 रतलाम की ओर जा रहा था। इसी दौरान रतलाम से उद्योग में माल की डिलीवरी देने जा रहा ट्रक क्रमांक एमपी-09-एचएच-58 22 नागदा से ईट भरकर जा रहे ट्रक से बडऩगर फंटे पर भीड़ गया। बताया जा रहा है कि रतलाम की ओर से आ रहे ट्रक की गति इतनी तेज थी कि भीडंत में नागदा से रतलाम जा रहे ट्रक का अगला हिस्सा पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान मौके पर
बडी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई।
अधुरे पुलिया से बाइक सवार चोटिल
नागदा। ग्राम कल्लु खेड़ी से नागदा की ओर आ रहे बाइक सवार की बाइक स्लिप होने से युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। गंभीर हालत में युवक को झांझाखेड़ी प्रबंधक भेरुसिंह द्वारा कार से सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद युवक को गंभीर हालत में उज्जैन रैफर किया गया है। मिली जानकारी अनुसार कल्लुखेड़ी निवासी अशोक रात करीब 8 बजे नागदा की ओर आ रहा था। इसी दौरान हिंडी और मुंडला के बीच निर्माणाधीन पुलिया पर किसी प्रकार के संकेतक नहीं होने के कारण युवक की बाइक पुलिया से जा टकराई।
Published on:
24 Dec 2019 09:27 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
