
बाबा साहेब की प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने से गुस्साएं ग्रामीण
नागदा। समीपस्थ ग्राम गुराडिय़ा पित्रामल में बीती रात को असामाजिक तत्वों द्वारा भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। सोमवार सुबह प्रतिमा के क्षीर्ण होने से ग्रामीणों में आक्रोप पनप गया। सूचना मिलते ही मौके पर भीम आर्मी ग्रुप सदस्यों ने पहुंचकर विरोध जताना शुरु कर दिया। लोगों में आक्रोश पनपता देख मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया। और क्षतिग्रस्त प्रतिमा के निर्माण के लिए पुलिस द्वारा मिस्त्री को बुलवा लिया गया, लेकिन आर्मी ग्रुप सदस्यों ने मूर्ति रिपेयरिंग नहीं करने दी। आक्रोशितभीम सेना व अजजा वर्ग के लोगों की मांग थी कि, मौके पर नई प्रतिमा लगाई जाए। पुलिस ने पंचनामा बनाकर अज्ञात के खिलाफ प्रकण दर्ज किया। सूचना मिलने पर सीएसपी मनोज रत्नाकर, मंडी थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा आदि ने पहुंचकर ग्रामीणों से पूछताछ की।
कुछ माह पूर्व ही लगाई गई थी प्रतिमा
बता दें कि, ग्राम गुराडिय़ा पित्रामल में सर्वाधिक आबादी गुजराती बलाई समाजजनों की है। ग्रामीणों ने जनसहयोग से 7 जून 2019 को ही गांव के मध्य पंचायत के समीप शासकीय स्कूल परिसर में बाबा भीमराव की प्रतिमा स्थापित कि थी। ग्रामीणों का तर्क है कि वे प्रतिदिन प्रतिमा की पूजा-अर्चना करते है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भादवी की धारा 295 में प्रकरण दर्ज किया है।
Published on:
23 Dec 2019 09:12 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
