scriptसरपंच द्वारा कराए जा रहे निर्माण पर वन विभाग ने की कार्रवाई | Action by the Forest Department on the construction done by the Sarpan | Patrika News
उमरिया

सरपंच द्वारा कराए जा रहे निर्माण पर वन विभाग ने की कार्रवाई

मढ़उ के ताजिया रोड खोखर्री नाला का मामला

उमरियाJan 18, 2019 / 05:48 pm

ayazuddin siddiqui

Action by the Forest Department on the construction done by the Sarpan

सरपंच द्वारा कराए जा रहे निर्माण पर वन विभाग ने की कार्रवाई

उमरिया. मानपुर मुख्यालय से लगभग 20 किमी दूर ग्राम मढ़उ के ताजिया रोड खोखर्री नाला के पीएफ-362 में स्टाप डेम का निर्माण कार्य करवाया जा रहा था। इस पर एसडीओ ने टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए हैं। जांच के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी। जांच के लिए गठित टीम ने मौके पर पर पहुंचकर निर्माण कार्य को रुकवा दिया है। इस मामले में संबंधित सरपंच को समझाइश भी दी गई कि वन विभाग की जमीन पर कोई निर्माण न करें। जिस पर ग्राम पंचायत मझखेता के सरपंच जयप्रकाश गुप्ता ने दोबारा फारेस्ट भूमि में निर्माण कार्य न करने के लिए लिखित रूप से सहमति दी है। ग्राम पंचायत मझखेता के सरपंच हमेशा से ही जंगल में निर्माण कार्य करवाने की वजह से सुर्खियों में रहे हैं। अभी हाल ही में तकरीबन दो तीन माह पूर्व ही सरपंच जयप्रकाश गुप्ता के द्वारा प्रेम लाल साहू का प्रधानमंत्री आवास का निर्माण कार्य जंगल की जमीन में कराया जा रहा था। जिस पर रेंज आफिसर मानपुर दिनेश कुमार जमरे के द्वारा वैधानिक कार्यवाही कर कोर्ट में पेश किए थे औऱ आरोपी हितग्राही प्रेमलाल को कोर्ट ने जमानत पर सशर्त छोड़ा
गया था।
इसके बाद भी प्रधानमंत्री आवास का उक्त निर्माण रोका नहीं गया। फारेस्ट विभाग की सूचना के बाद भी जिम्मेदारों द्वारा कार्रवाई न किए जाने से हुए हौसले बुलंद जबकी फारेस्ट बिभाग द्वारा मानपुर जनपद पंचायत सीईओ को लिखित में जानकारी देकर उक्त निर्माण कार्य का भुगतान रोकने की बात भी कही थी इसके बावजूद भी सरपंच जयप्रकाश गुप्ता द्वारा निर्माण रोकने के बजाय एक और निर्माण जंगल की ही जमीन में चालू कर दिया गया था। जिसे फारेस्ट विभाग द्वारा मौके पर पहुंच कर रुकवाया गया। बताया जाता है कि इसके पूर्व भी जंगल की जमीन पर लोगों द्वारा मनमानी निर्माण कराया गए हैं। पर उसे रोक पाने में विभाग द्वारा कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई जा रही है। इतना ही नहीं लोग खुलेआम जंगलों को काटने का भी कार्य कर रहे हैं और वन अमला हाथ पर हाथ धरे बैठा रहता है।

Home / Umaria / सरपंच द्वारा कराए जा रहे निर्माण पर वन विभाग ने की कार्रवाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो