1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिर सड़क हादसे में हुई एक की मौत, तीन घायल, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

तीन घायलों का अस्पताल में चल रहा उपचार

less than 1 minute read
Google source verification
तीन घायलों का अस्पताल में चल रहा उपचार

जिले के अमरपुर थाना चौकी अंतर्गत महरोई ग्राम के समीप स्टेट हाइवे पर पुलिया के ऊपर एक अनियंत्रित कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। घटना में एक की मौत हो गई। वहीं तीन अन्य लोग घायल हैं। घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि हादसे में शिवम प्रजापति पिता रामभगत प्रजापति उम्र 19 साल की मौत हुई है।


घटना में मृतक की बहन सरोज प्रजापति उम्र 18 साल, माता मीराबाई प्रजापति तथा तिजिया प्रजापति पिता गुलाबी प्रजापति उम्र 16 साल घायल हैं। घायलों का इलाज बरही स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। घटना के बाद घायलों को इलाज की सुविधा मुहैया न होने पर आक्रोशित भीड़ ने चक्का जमा कर दिया। चक्का जाम होने पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से बातचीत कर घायलों को बरही अस्पताल इलाज के लिए भिजवाया। सूत्रों की माने तीन जगहों पर ग्रामीणों ने चक्काजाम किया था।

उल्लेखनीय है कि आए दिन हो रहे हादसों से लोगों में आक्रोश पनप रहा है। बताया जाता है कि वाहनों की रफ्तार ही इन हादसों का कारण बन रही है। वाहन चालकों द्वारा गति पर नियंत्रण नहीं किया जा रहा है। जिसका नतीजा है कि लोग असमय ही मौत के मुह में समा रहे है, लेकिन इन हादसों के बाद भी वाहन चालक सबक नहीं ले रहे हैं।