जिला सहकारी विकास समिति की बैठक कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन की अध्यक्षता में हुई। कलेक्टर ने कहा कि एसडीएम बांधवगढ़ द्वारा 14 उचित मूल्य दुकानों में खाद्यान्न कम पाए जाने पर संबंधित विक्रेताओं के विरूद्ध वसूली के आदेश जारी किए गए हंै। जिन विक्रेताओं के विरूद्ध यह आदेश पारित किए गए हैं उनसे वसूली कर पद से पृथक करने की कार्रवाई सहायक आयुक्त सहकारी समिति सुनिश्चित करें।
बैठक में प्राथमिक साख सहकारी समितियों, दुग्ध सहकारी समितियों, मत्स्य सहकारी नवीन समितियों का गठन करने, एक उचित मूल्य की दुकान पर एक विक्रेता की व्यवस्था करने, जिन दुकानों में विक्रेता उपलब्ध नहीं है उसकी सूची सीईओ जिला पंचायत को भेजकर स्वसहायता समूहों से प्रस्ताव मंगाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह, अपर कलेक्टर शिव गोविंद सिंह मरकाम, एसडीएम बांधवगढ रीता डेहरिया, एसडीएम पाली टी आर नाग, डिप्टी कलेक्टर मीनाक्षी इंगले सहित अन्य जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
Published on:
02 Jul 2024 03:51 pm