30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस और बाइक में जोरदार टक्कर, भाई-बहन गंभीर रूप से घायल, जबलपुर रैफर

बहन को बाइक में लेकर बेलसरा जा रहा था युवक

less than 1 minute read
Google source verification
Heavy collision between bus and bike, brother and sister seriously injured, referred to Jabalpur

Heavy collision between bus and bike, brother and sister seriously injured, referred to Jabalpur

उमरिया. नौरोजाबाद थाना अंतर्गत मंगलवार को ग्राम रहठा से बेलसरा जा रहे बाइक चालक की बस से भिड़ंत हो गई। घटना में बाइक सवार भाई-बहन की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रैफर किया गया है। बताया गया कि बस क्रमांक एमपी 54 पी 0249 ग्राम करही से उमरिया की ओर आ रही थी तभी रहठा और धमनी के बीच बंधवा टोला में एक बाइक बस बस से टकरा गई। बाइक में सवार सचिन पिता प्रीतम लाल झरिया उम्र 28 वर्ष निवासी छोटी मोहनी अपनी बहन माधुरी देवी उम्र 25 वर्ष के साथ जा रहा था। घटना के समय मौजूद लोगों ने बताया कि बस और बाइक में इतनी जोरदार टक्कर हुई कि बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की जानकारी मौके पर मौजूद लोगों ने नौरोजाबाद थाना को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच शुरू कर दी है। उक्त हादसे में गलती किसकी है यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा, लेकिन आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए यह कहा जा रहा है कि लोगों में बढ़ रहा रफ्तार का शौक ही उन्हें असमय ही काल के गाल में लेकर जा रहा है। बताया जाता है कि छोटे वाहन चालक तो रफ्तार से वाहन चलाते ही है, साथ ही बड़े वाहनों की भी रफ्तार कम नहीं होती है। सड़क दौड़ रहे वाहनों की रफ्तार को देखकर ऐसा लगता है, जैसे वह किसी प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। रफ्तार के कारण ही वाहन नियंत्रण खो देते हैं और फिर इस तरह के हादसे सामने आते हैं।

Story Loader