इसी तरह खेत तालाब योजना के तहत करकेली विकासखंड में 280 लक्ष्य के विरूद्ध 280 स्थलों का चयन किया गया है जिसमें सभी में तकनीकी एवं प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है तथा 230 में कार्य प्रारंभ है। मानपुर विकासखंड में 270 लक्ष्य के विरूद्ध सभी में तकनीकी एवं प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है तथा कार्य प्रारंभ है। पाली विकासखंड में 160 लक्ष्य के विरूद्ध सभी में प्रशासकीय एवं तकनीकी स्वीकृति जारी की गई है तथा 140 में कार्य प्रारंभ है।
इसी प्रकार डगवेल रिचार्ज में करकेली विकासखंड में 450 लक्ष्य के विरूद्ध 450 में तकनीकी स्वीकृति तथा 452 में प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है तथा 284 मे कार्य प्रारंभ है। मानपुर विकासखंड में 450 लक्ष्य के विरूद्ध 450 में तकनीकी स्वीकृति तथा 424 में प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है तथा 358 में कार्य प्रारंभ है। पाली विकासखंड में 200 लक्ष्य के विरूद्ध सभी में तकनीकी एवं प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है तथा 192 कार्य प्रारंभ है । उन्होंने बताया कि मनरेगा योजना अंतर्गत करकेली विकासखंड में पूर्व से प्रगतिरत कार्यो की संख्या 843, पूर्ण कार्यो की संख्या 70 तथा पूर्ण कराये जाने के लिए शेष कार्यो की संख्या 773 है। इसी तरह मानपुर विकासखंड में पूर्व से प्रगतिरत कार्यो की संख्या 1239, पूर्ण कार्यो की संख्या 71 तथा पूर्ण कराये जाने के लिए शेष कार्यो की संख्या 1168 है। पाली विकासखंड में पूर्व से प्रगतिरत कार्यो की संख्या 302, पूर्ण कार्यो की संख्या 24 तथा पूर्ण कराये जाने के लिए शेष कार्यो की संख्या 278 है।