31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेहरा व जमुनिया के भूखण्डों का पंजीयन हुआ महंगा, प्रति वर्ग मीटर का 6 हजार रुपए लगेगा शुल्क

जिला मूल्यांकन समिति की बैठक: 170 लोकेशन पर बढ़ेगा पंजीयन शुल्क

2 min read
Google source verification
Registration of plots of Sehra and Jamunia became expensive, Rs 6 thousand will be charged per square meter

Registration of plots of Sehra and Jamunia became expensive, Rs 6 thousand will be charged per square meter

उमरिया. संपत्ति का बाजार मूल्य निर्धारित करने के लिए पंजीयन विभाग द्वारा गाइड लाइन वर्ष 2023- 24 के लिए जिला मूल्यांकन समिति की बैठक आयोजित की गई। जिले में 170 लोकेशन पर संपत्ति का बाजार मूल्य के आधार पर 10 से 20 प्रतिशत तक पंजीयन शुल्क बढ़ाने की सिफारिश जिला मूल्यांकन समिति ने की है। इन 170 लोकेशन प्वाइंट में से 85 में 10 प्रतिशत, 34 में 15 प्रतिशत और 51 लोकेशन प्वाइंट में 20 प्रतिशत पंजीयन शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव किया गया है।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी ने बताया कि जिले में पंजीयन विभाग के अनुसार कुल 843 लोकेशन प्वाइंट हंै। इनमें से 130 शहरी क्षेत्रों में तथा 713 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। इनमें से 80 लोकेशन प्वाइंट प्लानिंग क्षेत्रों में जो नगरीय क्षेत्रों की सीमा से लगे हुए हैं। शेष 633 नान प्लानिंग क्षेत्र हंै। बैठक में सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, वन मण्डला अधिकारी मोहित सूद, संयुक्त कलेक्टर कमलेश पुरी, एसडीएम सिद्धार्थ पटेल, जनपद अध्यक्ष करकेली प्रियंका मून सिंह, विधायक प्रतिनिधि धनुषधारी सिंह, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, मुख्य नगर पालिका अधिकारी उमरिया, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र , अधीक्षक भू अभिलेख, सहायक पंजीयक तथा उनका स्टॉफ उपस्थित रहा। बैठक में जिला पंजीयक पंकज कोरी ने बताया कि बांधवगढ़ तहसील में सेहरा एवं जमुनिया ग्राम लालपुर के अंतर्गत आते हैं। ग्राम लालपुर उमरिया नगर पालिका के वार्ड नंबर 3 पर स्थित है जिसका मूल्य दर सेहरा एवं जमुनिया से अधिक है।
आवासीय लालपुर के भूमि की कीमत 6 हजार रुपए प्रति वर्ग मीटर, सेहरा जमुनिया ग्राम के भूमि की कीमत 29 सौ रुपए प्रति वर्ग मीटर है। जिला मूल्यांकन समिति द्वारा सेहरा एवं जमुनिया ग्राम के शत प्रतिशत भूखण्ड का पंजीयन शुल्क 6 हजार रुपए प्रति वर्ग मीटर की दर से निर्धारित करने का प्रस्ताव पारित किया गया।

Story Loader