30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शारदेय नवरात्र: प्रथम दिन हुई मां शैलपुत्री की आराधना

कलेक्टर ने विरासिनी मंदिर सपत्नीक की घट स्थापना

less than 1 minute read
Google source verification
Shardeya Navratri: Worship of Mother Shailputri on the first day

Shardeya Navratri: Worship of Mother Shailputri on the first day

उमरिया. शारदेय नवरात्र की धूम 7 अक्टूबर से प्रारंभ हो गई। नवरात्र के प्रथम माता शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की गई। नवरात्र के अवसर पर प्रात: काल से ही नगर स्थित मां ज्वालामुखी मंदिर, मां शारदा मंदिर, मां वैष्णो देवी मंदिर, राजेश्वरी देवी मंदिर, शंकाम्भरी देवी मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा। हाथों में जल लेकर भक्तगण मंदिर पहुंचे। जय माता दी के घोष से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा। मंदिर परिसर में पुरूष, महिला की अलग-अलग लाईनें लगवाई गई थी। बिरसिंहपुर पाली स्थित मां विरासिनी धाम में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने धर्मपत्नी रूचि श्रीवास्तव के साथ मां विरासिनी की विधिवत पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर एसडीएम पाली नेहा सोनी, तहसीलदार, प्रकाश पालीवाल सहित अन्य प्रशासनिक अमला मौजूद रहा। कलेक्टर ने घट स्थापना की तथा मंदिर परिसर से जुड़ी आवश्यक तैयारियों के संबंध में मंदिर समिति से चर्चा की। प्रदेश की जन जातीय कार्य मंत्री ने भी मां विरासिनी मंदिर पहुंचकर माता के दर्शन किए। इसी तरह नौरोजाबाद स्थित उचेहरा धाम में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा।
देर रात तक चलता रहा स्थापना का दौर
नगर में जगह जगह पंडाल बनाए गए थे, जहां पर देर रात माता की स्थापना का दौर चालू रहा। नगर के पुराना पड़ाव, कैंप, झिरिया मोहल्ला, खलेसर, रानी दुर्गावती तिराहा, रमपुरी, चौपाटी सहित अन्य स्थलों पर मां दुर्गा की स्थापना की गई। जहां नौ दिनों तक कार्यक्रमों का आयोजन कर पूजा अर्चना की जाएगी।