31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जीआई तार से घर में फैले करंट की चपेट में आए दम्पति की दर्दनाक मौत

मानपुर थाना अंतर्गत गोवर्दे गांव की घटना

less than 1 minute read
Google source verification
The painful death of a couple who got electrocuted by GI wire

The painful death of a couple who got electrocuted by GI wire

ताला. मानपुर थाना अंतर्गत ग्राम गोवर्दे में करंट की चपेट में आने से बुजुर्ग दम्पति की मौत हो गई। बताया जाता है कि घटना के समय पति घर में अकेला था। पहले पति करंट की चपेट में आया, यह देख पत्नी बचाने के लिए पहुंची और वह भी करंट की चपेट में आई। दोनों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। हादसे कारण तो प्रथम दृष्टया यह लग रहा है कि जीआई तार की वजह से करंट से फैला है, लेकिन इस तार को किसने और क्यों फैलाया यह जानने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। पुलिस जांच पूरी होने के पश्चात ही सारे घटनाक्रम से पर्दा उठ पाएगा। फिलहाल पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के अनुसार राम सुमन गुप्ता पिता गजाधर गुप्ता उम्र 60 वर्ष पत्नी मीरा उम्र करीब 55 वर्ष के साथ/ग्राम गोवर्दे में बस स्टैंड के करींब नहर के बगल से रहते थे। घर के बाहर लगे जीआई तार से बिजली का करंट प्रवाहित हो रहा था। इसी दौरान घर के मुखिया राम सुमन गुप्ता तार की चपेट में आ गए और तड़पने लगे। तभी पत्नी मीरा ने मदद के लिए गुहार लगाते हुए उन्हें तार से छुड़ाने का प्रयास किया और खुद भी करंट की चपेट में आ गई। दोनों की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। विदित हो कि वृद्ध दम्पत्ति के दो पुत्र एवं दो पुत्रियां हैं। घटना के दौरान दोनों पुत्र रामनयन गुप्ता एवं रामसयन गुप्ता शहडोल में थे जबकि दोनों पुत्रियां अपने ससुराल में थी। घर पर दम्पत्ति के अलावा कोई नहीं था। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जरूरी कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लिया।

Story Loader