scriptमां के साथ मारपीट को लेकर दुखी था पुत्र, इसलिए उसने पिता की कर दी हत्या | The son was sad about the fight with the mother, so he killed the fath | Patrika News
उमरिया

मां के साथ मारपीट को लेकर दुखी था पुत्र, इसलिए उसने पिता की कर दी हत्या

पुलिस ने आरोपी किया गिरफ्तार

उमरियाJul 06, 2022 / 07:49 pm

ayazuddin siddiqui

The son was sad about the fight with the mother, so he killed the father

The son was sad about the fight with the mother, so he killed the father

उमरिया. कंधेलाल साहू की अंधी हत्या का खुलाया करते हुए उमरिया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि दीपक साहू ने डायल 100 वाहन को सूचना दी गई कि ग्राम खोलखम्हरा के एक खेत में किसी अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर थाना प्रभारी पाली मय स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। शव खेत पर बनी टपरिया में रक्त रंजित अवस्था में पड़ा था। मृतक के चेहरे पर चोट के निशान थे। मृतक के संबंध में गांव में जानकारी प्राप्त की गई तो पता चला कि मृतक नशे का आदी था तथा आए दिन नशे की हालत में पत्नी के साथ मारपीट करता था। मृतक के शव का मौके पर शव पंचनामा कर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 302 ताहि का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मृतक से जुड़े हर व्यक्ति से बारीकी से पूछताछ की। मृतक के पुत्र मेदन साहू उर्फ नीरज साहू ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया था कि वह घटना की रात करीब 08 बजे अपने घर चला गया था व मां के साथ खाना खाकर सो गया था। सुबह उसकी नानी व मौसी ने आकर घटना की जानकारी दी। मृतक के पुत्र के दोस्त ने बताया कि मेदन साहू घटना की रात करीब 09 बजे ग्राम चाका आया था व पार्टी में रात करीब 10 बजे साथ बैठकर शराब पी थी। वहीं पूछताछ में एक अन्य ने बताया कि मेदन साहू को रात 10.45 बजे मोटर सायकल से अपने घर आते हुए देखा था। जिसके बाद मेदन से पुन: बारीकी से पूछताछ की गई। पूछताछ पर मेदन ने बताया कि उसके पिता रोज नशा करके मां के साथ मारपीट करते थे जिस कारण वह दुखी था जिस कारण उसने अपने पिता की सोते समय पत्थर पटक कर हत्या कर दी। आरोपी की निशादेही पर घटना में उपयुक्त पत्थर, घटना वक्त पहने कपड़े एवं मोटर सायकल जब्त की गई।
उल्लेखनीय है कि ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें नशे के कारण लोगों के साथ मारपीट के अलावा हत्या जैसे जघन्य अपराध भी कारित करने में लोग गुरेज नहीं करते हैं। नशा एक व्यक्ति कुंठित कर देता है। जिसके कारण अपराध बढ़ रहे हैं। इसके रोकथाम की दिशा में नशामुक्ति अभियान तो चलाया जाता है, लेकिन उसका कहीं कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है। ऐसे मामले गांव हो चाहे शहर हर कहीं देखने को मिल जाते हैं।

Home / Umaria / मां के साथ मारपीट को लेकर दुखी था पुत्र, इसलिए उसने पिता की कर दी हत्या

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो