30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोजगार के लिए युवा संगम में पहुंचे युवक, अलग-अलग कंपनियों में 162 का हुआ चयन

प्रदेश सरकार की मंशानुसार प्रत्येक शुक्रवार को युवा संगम रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार से जुडऩे के लिए युवा संगम रोजगार मेला सुनहरा अवसर है। मेले के माध्यम से युवा अपनी योग्यता अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकते है। उक्त आशय के विचार अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम ने रानी दुर्गावती भवन […]

2 min read
Google source verification
रोजगार कार्यालय, व्यापार एवं उद्योग केंद्र व आईटीआई के संयुक्त तत्वाधान में आयोजन

रोजगार कार्यालय, व्यापार एवं उद्योग केंद्र व आईटीआई के संयुक्त तत्वाधान में आयोजन

प्रदेश सरकार की मंशानुसार प्रत्येक शुक्रवार को युवा संगम रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार से जुडऩे के लिए युवा संगम रोजगार मेला सुनहरा अवसर है। मेले के माध्यम से युवा अपनी योग्यता अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकते है। उक्त आशय के विचार अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम ने रानी दुर्गावती भवन में आयोजित युवा संगम रोजगार मेला कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि युवा अपनी योग्यता अनुसार रोजगार से जुडकऱ अपना जीविकोपार्जन करें तथा अपने परिचितों को भी जानकारी प्रदाय करते हुए रोजगार से जोड़ें।


उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि रोजगार प्राप्त करने के बाद मन लगाकर कार्य करेंगे तो निश्चित रूप से सफलता मिलेगी। जिला रोजगार अधिकारी अमन दुबे ने कहा कि युवा संगम रोजगार मेले का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र तथा आईटीआई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। युवक एवं युवतियां कंपनी द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन करते हुए रोजगार प्राप्त कर सकते है। रोजगार मेले में मालवा इंजीनियरिंग पीथमपुर द्वारा 21 युवाओं, प्रगतिशील बायोटेक द्वारा 6 युवाओं, जीवनधारा हेल्थकेयर द्वारा 10 युवाओं, रिलायंस निप्पोन द्वारा 15 युवाओं तथा मोबाइल पे द्वारा 110 युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया गया।


कंपनी के प्रतिनिधियों ने किया प्रेरित


कार्यक्रम में मोबाइल पे कंपनी से आए सुरेश ने युवाओं को मोबाइल पे के बारे बताया। रिलायंस निप्पोन कंपनी से आई भावना सिंह चौहान ने बताया कि बेरोजगार युवा अपनी योग्यतानुसार कंपनी से जुडकऱ रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। इसी तरह जीवनधारा हेल्थ केयर कंपनी से आये प्रकाश सिंह कुशवाहा, प्रगतिशील बायोटेक कंपनी रीवा एवं आईटीआई उमरिया के अजय सिंह, प्रमोद पटेल ने भी युवाओं को संबोधित करते हुए रोजगार से संबंधित जानकारी प्रदाय की। युवाओ ने विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया। इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग जीआर गायकवाड, जिला रोजगार कार्यालय से एसके कोरी सहित युवक, युवतियां उपस्थित रहे।