इग्लैंड की ओर से मैच में तीन अर्धशतक
इंग्लिश टीम की ओर से पुणे मैच में तीन अर्धशतक लगे। ओपनर बल्लेबाज जे रॉय ने 61 गेंदों में 73 रन बनाए। जबकि वन डाउन खेलने आए जो रूट ने 95 गेंदों में 78 रनों की ठोस पारी खेली। लेकिन मैच के आख़िरी क्षणों में स्टेडियम में मौजूद 28 हजार से ज्यादा दर्शकों का भरपूर मनोरंजन बेन स्टोक्स ने किया। उन्होंने 155 की स्ट्राइक से तूफानी बैटिंग करते हुए 62 रन बनाए।
सबसे ज्यादा 24 बार भारत ने अचीव किए हैं 300 और उससे ज्यादा के लक्ष्य
एक दिवसीय मैचों में तीन बार 347 रनों से ज्यादा का टारगेट पाने में भारत कामयाब हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन बार (जयपुर में 362 और नागपुर में 351 और हैदराबाद में 347) भारत ने भारी भरकम स्कोर का सफलता से पीछा किया है।भारत ने सबसे ज्यादा 24 बार 300 और उससे ज्यादा के टारगेट को अचीव किया है। हालांकि सबसे बड़ा टारगेट अचीव करने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के नाम है। 2006 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 438 रनों का टारगेट हासिल कर मैच जीता था।