
Darren Sammy and Eoin Morgan
कोलकाता। 31 मार्च को टीम इंडिया पर फतह हासिल करने के बाद वेस्टइंडीज की टीम रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 विश्व कप फाइनल में बढ़े हुए मनोबल के साथ मैदान में उतरेगी। इस महामुकाबले में कई चीज वेस्टइंडीज के पक्ष में है। एक तो टीम इंडिया से बड़ी टीम को हराने के बाद टीम को मनोबल सातवें आसमान पर है। इसके अलावा टी 20 में वेस्टइंडीज कभी भी इंग्लैंड से हारा नहीं है। ऐसे में इंग्लैंड की कोशिश यही होगी कि यह मैच जीतकर वह अपना पुराना रिकॉर्ड सुधारे।
आपको बता दें कि अब तक दोनों टीमें टी-20 में 13 बार आमने-सामने हुईं है जिसमें से 9 बार वेस्टइंडीज को जीत हासिल हुई तो 4 मुकाबले इंग्लैंड ने जीते है। यदि टी-20 विश्व कप की बात की जाए तो इन दोनों के बीच अभी तक चार मैच खेले गए है और चारों में इंडीज ने बाजी मारी है। इनमें से एक मैच तो इसी विश्व कप में 16 मार्च को मुंबई में खेला गया था जहां क्रिस गेल के तूफानी नाबाद शतक की मदद से कैरेबियाई टीम ने इंग्लैंड को रौंदा था।
इयोन मॉर्गन की इंग्लैंड टीम को क्रिस गेल से बचकर रहना होगा, क्योंकि वैसे तो गेल के प्रदर्शन में निरंतरता नहीं रहती है, लेकिन वे इंग्लैंड के खिलाफ हमेशा ही तूफानी बल्लेबाजी करते रहे हैं। गेल के 11 छक्कों की मदद से डैरेन सैमी की कैरेबियाई टीम ने मुंबई में इंग्लैंड का मानमर्दन किया था। इसी प्रकार 2012 विश्व कप में भी गेल ने इंडीज को इंग्लैंड पर जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
इस विश्व कप में इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने अभी तक पांच मैचों में सर्वाधिक 195 रन बनाए है जबकि वेस्टइंडीज की तरफ से जॉनसन चार्ल्स ने सर्वाधिक 116 रन बनाए हैं। चार्ल्स ने ही 2012 विश्व कप में गेल के साथ मिलकर इंडीज को इंग्लैंड पर जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उनकी पहले विकेट की साझेदारी टीम के लिए अहम साबित हुई थी।
टी-20 विश्व कप में वेस्टइंडीज-इंग्लैंड के मुकाबले
1. वेस्टइंडीज विवि इंग्लैंड 5 विकेट से 15 जून 2009 (ओवल)
2. वेस्टइंडीज विवि इंग्लैंड 8 विकेट से 3 मई 2010 (प्रॉविडेंस)
3. वेस्टइंडीज विवि इंग्लैंड 15 रनों से 27 सितंबर 2012 (पालेकेले)
4. वेस्टइंडीज विवि इंग्लैंड 6 विकेट से 16 मार्च 2016 (मुंबई)
Published on:
03 Apr 2016 06:00 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
