12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पंजाब की राजनीति में नई पार्टी का उदय, सुखदेव सिंह ढींडसा ने बनाया शिरोमणि अकाली दल

सुखबीर सिंह बादल को हटाया गया, ढींडसा नए प्रधान, अकाली टकसाली नेता भी आए तकनीकी समस्या आई तो नाम शिअद डेमोक्रेटिक होगाः परमिंदर सिंह ढींडसा

2 min read
Google source verification
Sukhdev singh dhindsa

Sukhdev singh dhindsa

लुधियाना। पंजाब की राजनीति में नई पार्टी का उदय हुआ है। शिरोमणि अकाली दल से बागी हुए राज्यसभा सदस्य सुखदेव सिंह ढींडसा और अकाली टकसाली नेताओं ने मिलकर नई पार्टी का नाम शिरोमणि अकाली दल ही रख दिया है। उन्‍होंने सुखबीर सिंह बादल को शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रधान पद से हटाने की घोषणा की। नेताओं ने कहा कि जल्द ही श्री अकाल तख्त साहिब में सभी अकाली को इकट्ठा करके पार्टी का नया एजेंडा तय किया जाएगा।

सुखदेव सिंह ढींडसा को प्रधान चुना गया

लुधियाना में आयोजित बैठक में ढींढसा और नेताओं ने कहा कि पार्टी का नाम शिरोमणि अकाली दल ही रहेगा। यही असली शिरोमणि अकाली दल है। सुखबीर सिंह बादल को शिरोमणि अकाली दल के प्रधान पद से हटाया जाता है। इसके साथ ही नेताओं ने स्‍पष्‍ट किया कि यदि बाद में रजिस्ट्रेशन के समय तकनीकी परेशानी आती है तो पार्टी का शिरोमणि अकाली दल डेमोक्रेटिक रख दिया जाएगा। पार्टी का प्रधान सुखदेव सिंह ढींडसा को चुन गया है।

पिता-पुत्र को निकाला जा चुका है

बता दें कि सुखदेव सिंह ढीढसा और उनके पुत्र परमिंदर सिंह ढींढसा को पहले की शिरोमणि अकाली दल (बादल) से निकाला जा चुका है। ऐसे में जानकारों का कहना है कि सुखबीर सिंह बादल को शिअद के अध्‍यक्ष पद से हटाने का उनका ऐलान मायने नहीं रखता है। वस्‍तुत: बागी अकाली नेताओं ने अलग अकाली दल बनाया है और सुखबीर बादल को शिअद के प्रधान पद से हटाने की बात कर वह महज बयानबाजी कर रहे हैं। इससे पहले कहा जा रहा था कि नई पार्टी का नाम रखने का फैसला फिलहाल टल सकता है, क्योंकि अकाली दल टकसाली के प्रधान रणजीत सिंह ब्रह्मपुरा की सेहत ठीक न होने के कारण गठजोड़ की बातचीत सिरे नहीं चढ़ सकी। लेकिन आज ढींढसा और अन्‍य बागी नेताओं ने यह ऐलान कर दिया।

अकाली और कांग्रेस नेता शामिल होंगे

इससे पहले सुखदेव सिंह ढींडसा के पुत्र विधायक परमिंदर सिंह ढींडसा ने कहा था कि पार्टी के नाम और प्रधान के बारे में फैसला नेताओं, वर्करों को लेना है। एक सवाल के जवाब में ढींडसा ने कहा कि आने वाले दिनों में कई अकाली नेता और कांग्रेसी नेता इसमें शामिल होंगे।


बड़ी खबरें

View All

गुरदासपुर

पंजाब

ट्रेंडिंग