
food
नई दिल्ली। अब रेस्टोरेंट में खाना और मोबाइल का बिल जेब पर डाका डालने वाले हैं।
वित्त मंत्री अरूण जेटली ने सर्विस टैक्स की दर 12.36 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत
कर दी और इसके चलते सेवाकर के दायरे में आने वाली चीजें महंगी हो जाएंगी। साथ ही
सिगरेट,गुटखा जैसी वस्तुओं पर भी एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी गई है।
ये हुए
महंगे
इनके साथ ही सिगरेट, गुटखा, बीड़ी, डेबिट/क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन, जिम,
केबल-टीवी, वाई-फाई सर्विस, कम्प्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल फोन, दवाइंया, 10 सीटर
व्हीकल, पानी की बोतल, कुरियर और एजेंट से टिकट लेना भी महंगा हो गया।
Published on:
28 Feb 2015 10:06 am
बड़ी खबरें
View Allयूनियन बजट 2015 16
ट्रेंडिंग
