7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

petrol price and Modi पेट्रोल डीजल के दाम गिराएंगे मोदी सरकार,इस सर्वे में हुआ खुलासा, आप भी देखें

पत्रिका सर्वे : आमजन में आक्रोश, पेट्रोल-डीजल के दाम रोज ऊपर-नीचे, बढ़ रही महंगाई

2 min read
Google source verification
PM Narendra Modi

Modi government will fall down due to petrol diesel price, Revealing in survey petrol price increase in jabalpur bhopal MP petrol price go up in india ‪‪Narendra Modi‬, ‪Shinzō Abe‬, ‪Prime Minister of Japan‬, ‪Gujarat‬, ‪Gujarati cuisine‬,

जबलपुर। आसमान छूते पेट्रोल डीजल के दामों पर यदि समय रहते नकेल नहीं कसी गई तो मोदी सरकार को इसका बहुत बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। हो सकता है उसे कुर्सी तक गंवानी पड़ जाए। ये हम नहीं कह रहे बल्कि लोगों ने इस बात के संकेत दिए हैं। एक सर्वे के अनुसार अधिकतर लोगों का कहना है कि इतना महंगा पेट्रोल डीजल तो कांग्रेस कार्यकाल में नहीं हुआ। दो रुपए तक बढऩे पर भाजपा नेताओं ने हाहाकार मचा दिया था। जबकि अब तक ८ रुपए तक महंगा पेट्रोल हो चुका है। वहीं विपक्ष की कमजोरी भी इस समय साफ दिखाई दे रही है। सर्वे के अनुसार लोगों ने रोज रोज बदलते दामों को महंगाई की मुख्य वजह बताया है। जिससे सरकार को खतरा हो सकता है।

Hot garba गरबा में दिखेगा ऐसा रंग कि देखने वालों के उड़ जाएंगे होश, देखें हॉट गरबा प्रेक्टिस वीडियो
सब कुछ हुआ महंगा

पेट्रोल-डीजल के दाम रोज बदलने की मार जहां रसोई तक पहुंच रही है, वहीं इसका असर पॉकेटमनी पर भी पड़ रहा है। किराया समेत ट्रांसपोर्टेशन और अन्य चीजें भी महंगी हो रही हैं। यह बात उस वक्त निकलकर सामने आई, जब सरकार द्वारा रोजाना बदले जाने वाले पेट्रोल और डीजल के रेट के सम्बंध में शहर के लोगों के बीच सर्वे किया गया। लोगों का कहना था कि विपक्ष पूरी तरह बिखरा हुआ है। यही कारण है कि सरकार मनमानी पर उतारू है। आगामी चुनाव में इसे मुद्दा बनाने की बात भी विपक्ष तक शहरवासियों ने पहुंचाई है।

kali puja ऐसे करें महाकाली की पूजा, करें इस मंत्र का जाप होगा शत्रुओं का नाश
लोगों ने कहा कि रोजाना पेट्रोल और डीजल के दाम बदलने से उपभोक्ताओं कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसकी आड़ में पिछले कुछ समय में पेट्रोल और डीजल के रेट में भारी बढ़ोतरी की गई है।

patrika IMAGE CREDIT: patrika