
उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय होने के बाद तापमान में गिरावट हुई है। लेकिन अब भी कई जगहों पर लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। अब ऐसे में मौसम विभाग ने कुछ घंटों में यूपी के 60 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान आज कुछ हिस्सों में कहीं कहीं पर भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। imd ने 30,31 जुलाई 1 और 2 अगस्त प्रदेश में गरज चमक के साथ बारिश होने के आसार है।
भारतीय मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र ने मंगलवार और बुधवार को यूपी के मौसम को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया कि मंगलवार से गुरुवार तक पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश हो सकती है। इसके साथ imd ने तेज आंधी और आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार, 30 जुलाई को प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, रामपुर, बिजनौर, बरेली, पीलीभीत और आसपास के इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
बहराइच, लखीमपुर, सीतापुर, शामली, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, अमरोहा, शाहजहांपुर, संभल, महोबा, झांसी, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती में भी मंगलवार को हल्की-फुल्की बारिश का अनुमान है।
Updated on:
30 Oct 2024 12:58 pm
Published on:
30 Jul 2024 10:42 am

बड़ी खबरें
View Allयूपी न्यूज
ट्रेंडिंग
