27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Railways: UP- बिहार और दिल्ली के लिए 12 स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, देखें टाइमिंग और रूट 

Indian Railways: भारतीय रेलवे ने गर्मी की छुट्टियों को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेनों के संचालन का ऐलान किया है। इससे गर्मी की छुट्टियों में घूमने जाने का प्लान करने वाले लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Sanjana Singh

Apr 24, 2024

Indian Railways

Indian Railways

Indian Railways: गर्मी की छुट्टियों में अक्सर लोग घूमने का प्लान करते हैं, ऐसे में रोजाना चलने वाली ट्रेनों में भीड़ की वजह से टिकट नहीं मिल पाती है। इसको देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने 12 स्पेशल ट्रेनों को चलाने का एलान किया है। आइए जानते हैं इन स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट, टाइमिंग और रूट…

ट्रेन नंबर 04078 आनंद विहार टर्मिनल से 29 अप्रैल से 24 जून तक हर सोमवार को रात 11:55 बजे चलेगी, जो मंगलवार सुबह 9:55 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी और शाम को 4:45 बजे पटना पहुंचेगी। 04079 पटना से 30 अप्रैल से 25 जून तक हर मंगलवार को रात आठ बजे चलेगी, जो रात 20:05 बजे प्रयागराज जंक्शन और बुधवार दोपहर दो बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

पटना से 04035 बुधवार रात 9:30 बजे चलेगी, जो गुरुवार 25 अप्रैल को सुबह 5:30 बजे प्रयागराज जंक्शन और दोपहर तीन बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। 04109 सूबेदारगंज से 25 अप्रैल से 27 जून तक हर गुरुवार को रात 9:30 बजे चलेगी, जो शुक्रवार सुबह आठ बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। 04110 आनंद विहार टर्मिनल 26 अप्रैल से 28 जून तक हर शुक्रवार को सुबह 11:30 बजे चलेगी, रात 10 बजे सूबेदारगंज स्टेशन पहुंचेगी। 09016 भागलपुर से 24 अप्रैल गुरुवार को सुबह आठ बजे चलेगी, जो रात 12:20 बजे प्रयागराज और शुक्रवार दोपहर 1:50 बजे पालधी पहुंचेगी। 09062 भागलपुर से 25 अप्रैल को दोपहर 12 बजे चलेगी और रात 2:15 बजे प्रयागराज और सुबह 8:20 बजे झांसी स्टेशन पहुंचेगी। 09128 आसनसोल से 26 अप्रैल को सुबह आठ बजे चलकर रात 11:10 बजे प्रयागराज और सुबह 8:10 बजे ललितपुर पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें: बृजभूषण सिंह के खिलाफ ‘क्लोजर रिपोर्ट’ दाखिल करने पर आदेश फिर टला, 20 मई को आएगा फैसला

04112 कानपुर सेंट्रल से 24 अप्रैल से 26 जून तक हर बुधवार रात आठ बजे चलेगी, जो 10:30 बजे प्रयागराज और गुरुवार सुबह आठ बजे पटना पहुंचेगी। 04111 पटना से 25 अप्रैल से 27 जून तक हर गुरुवार सुबह 10:15 बजे चलेगी, जो शाम 5:30 बजे प्रयागराज और रात 10:15 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। 03109 सियालदह से 30 अप्रैल से 18 जून तक हर मंगलवार को सुबह 7:30 बजे चलेगी, जो रात 11 बजे प्रयागराज और बुधवार रात आठ बजे बड़ौदा पहुंचेगी। 03110 बड़ौदा से 25 अप्रैल से 27 जून तक हर गुरुवार शाम 4:45 बजे चलेगी, जो शुक्रवार सुबह 10:50 बजे प्रयागराज और रात 1:30 बजे सियालदह पहुंचेगी।