12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Yogi Government 2.0: देशभर में बुलडोजर बना ब्रांड, सबसे पहले अखिलेश ने योगी को कहा था ‘बुलडोजर बाबा’

'बुलडोजर बाबा' के नाम से चर्चित योगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज होने के पीछे अखिलेश यादव से जुड़ा एक किस्सा है। वह अखिलेश ही थे जिन्होंने सबसे पहले योगी आदित्यनाथ को 'बुलडोजर बाबा ' के नाम का टैग दिया था। योगी आदित्यनाथ ने इस नाम को ही अपना हथियार बना लिया और प्रदेश में बुलडोजर का बेतहाशा प्रचार शुरू कर दिया।

2 min read
Google source verification
Akhilesh Yadav Addressed Yogi Adityanath Bulldozer Baba for First Time

Akhilesh Yadav Addressed Yogi Adityanath Bulldozer Baba for First Time

Yogi Government 2.0: योगी आदित्यनाथ दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। करीब 35 साल बाद यूपी में किसी पार्टी को दूसरी बार बहुमत मिला है। लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में उनका शपथ ग्रहण समारोह होगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत समेत कई दिग्गज शामिल होंगे। इतना ही नहीं बल्कि योगी आदित्यनाथ ने खुद सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता भेजा है। 'बुलडोजर बाबा' के नाम से चर्चित योगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज होने के पीछे अखिलेश यादव से जुड़ा एक किस्सा है। वह अखिलेश ही थे जिन्होंने सबसे पहले योगी आदित्यनाथ को 'बुलडोजर बाबा ' के नाम का टैग दिया था। योगी आदित्यनाथ ने इस नाम को ही अपना हथियार बना लिया और प्रदेश में बुलडोजर का बेतहाशा प्रचार शुरू कर दिया।

'बुलडोजर' ने फेरा अखिलेश ने अरमानों पर पानी

अखिलेश ने जब मुख्यमंत्री योगी को बुलडोजर बाबा कहकर संबोधित करना शुरू कर दिया था, तब शायद किसी ने सोचा भी न होगा कि योगी आदित्यनाथ इसी को अपनी पहचान बना लेंगे और यही बुलडोजर सपा अध्यक्ष के अरमानों पर पानी फेर देगा। आज पूरे प्रदेश में यही बुलडोजर योगी के प्रचार का ब्रांड बन गया है। योगी को बुलडोजर बाबा कह कर संबोधित करने करने की शुरुआत यूपी चुनाव की घोषणा के लगभग दो महीने पहले हुई थी। योगी आदित्यनाथ प्रचार में लगे हुए थे। 20 जनवरी को कन्नौज-इटावा समेत 16 जिलों में तीसरे चरण के वोट पड़ रहे थे। अखिलेश तभी अयोध्या में चौथे चरण के लिए रैली कर रहे थे। रैली में मंच से संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था, 'जो जगहों का नाम बदलते थे, आज एक अखबार ने उनका नाम बदल दिया।अखबार अभी गावों में नहीं पहुंचा होगा। हम बता देते हैं। उनका नया नाम है- बाबा बुलडोजर।'

यह भी पढ़ें: Yogi adityanath: पहले अजय से आदित्यनाथ और फिर महंत से मुख्यमंत्री, जानिए योगी की पूरी कहानी

बुलडोजर को बनाया हथियार

अखिलेश के योगी को बुलडोजर बाबा कहने के बाद प्रदेश में इसी बुलडोजर का प्रचार तेजी से शुरू हो गया। योगी ने इसे ही अपना हथियार बनाकर अखिलेश को करारा जवाब दिया, 'बुलडोजर हाईवे भी बनाता है, बाढ़ रोकने का काम भी करता है। साथ ही माफिया से कब्जे को भी मुक्त कराता है।' 25 फरवरी को छठे चरण के चुनाव प्रचार के लिए निकले योगी ने हेलिकॉप्टर की एक फोटो शेयर की थी। उनकी रैली में कई बुलडोजर खड़े नजर आए थे। धीरे-धीरे यही बुलडोजर ब्रांड बन गया। चुनाव में 'यूपी की मजबूरी है बुलडोजर बाबा जरूरी है' के नारे बुलंद हो गए।

यह भी पढ़ें: MLC elections 2022: मतदान में होगा स्पेशल पेन का इस्तेमाल, जानिए क्या है इसकी खूबी

10 मार्च को चुनाव नतीजे घोषित किए गए जिसमें बीजेपी ने प्रचंड बहुमत के साथ जीत हासिल की। 403 में से बीजेपी ने 273 सीटें अपने नाम की हैं।