
बसपा सरकार में मंत्री रहे हीरालाल गौतम ,हत्या के जुर्म में दोषी करार , 20 जनवारी को सजा का एलान
प्रयागराज | बहुजन समाज पार्टी के कद्दावर नेता और बसपा की सरकार में मंत्री रहे हीरालाल गौतम को 10 साल पुराने हत्या के मामले में दोषी पाया है।दस बरस पहले हुई फौजदार पासवान हत्या मामले में स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट के जज डॉ बालमुकुंद ने शुक्रवार को हत्या का दोषी करार दिया है।फौजदार सपा नेता हेमराज के भाई थे ।कोर्ट ने शिव कुमार और इंद्रभान उस इंदु को भी इनके साथ दोषी ठहराया है। जबकि एक और आरोपी रोशनलाल को बरी कर दिया।
दोषियो के सजा का ऐलान आगामी 20 जनवरी को अदालत करेगी। तीनों दोषियों को न्यायिक अभिरक्षा में नैनी ने जेल भेज दिया गया है। मुकदमा लालता प्रसाद पासवान ने 27 नवंबर 2010 को आजमगढ़ के सरायमीर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमे कहा गया था कि वह अपने कमलापुर गांव से सुबह बाइक से सरायमीर बाजार जा रहे थे। बाइक पर पीछे उनके भाई फौजदार और महेंद्र बैठे थे। जैसे ही तीनों इसरोली बस्ती पहुंचे हीरालाल गौतम और शिवकुमार और एक अन्य व्यक्ति ने उन्हें रोक लिया ।शिव कुमार आदि ने अपने असलहे से फौजदार को गोली मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
10 साल पुराने हत्याकांड मामले में बसपा सरकार में मंत्री रहे हीरालाल समेत तीन को दोषी करार दिए जाने पर बसपा के स्थानीय नेताओं में खलबली मची रही। सुनवाई के दौरान जिले के कई बसपा नेता कचहरी में मौजूद रहे।हालांकि अब सबकी नजर आगामी 20 जनवरी पर अदालत के उस फैसले पर है कि पूर्व मंत्री हीरालाल समेत अन्य तीनों को अदालत क्या सजा सुनाती है।
Published on:
18 Jan 2020 01:03 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
