बनारस के पड़ोसी जिले कालीन नगरी भदोही में सोमवार को मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर हुए हादसे के बाद जिंदगी के लिए लड़ रहे कुछ मासूमों को बीएचयू के ट्रामा सेंटर लाया गया था। उन्हीं बच्चों में एक था श्रेयांश। भदोही में स्कूली बस और ट्रेन के बीच टक्कर के बाद घायलों को वाराणसी लाने की सूचना पर महापौर रामगोपाल मोहलेए एमएलसी केदारनाथ सिंह, एमएलसी लक्ष्मण आचार्य, महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि, सौरभ श्रीवास्तव समेत कई भाजपा नेता व अन्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचे।