scriptसपा ने जारी किया चुनाव घोषणा पत्र, जानें क्या हैं खास बडी बातें… | SP releases election manifesto know about big things | Patrika News
वाराणसी

सपा ने जारी किया चुनाव घोषणा पत्र, जानें क्या हैं खास बडी बातें…

कांग्रेस के बाद अब सपा का आया चुनावी घोषणा पत्र.

वाराणसीApr 05, 2019 / 03:02 pm

Ajay Chaturvedi

चुनाव घोषणा पत्र जारी करते अखिलेश यादव

चुनाव घोषणा पत्र जारी करते अखिलेश यादव

वाराणसी. समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया। इस घोषणा पत्र को जारी करते हुए पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा को निशाने पर लिया। भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की नीतियों पर हमला किया। साथ ही कहा कि सामाजिक न्याय से महापरिवर्तन के विचार के साथ हम चुनाव में उतरे हैं। सामाजिक न्याय से महापरिवर्तन पर आधारित हमारा डॉक्युमेंट जनता को समर्पित है। उन्होंने कहा कि, बीजेपी के पास जनता को बताने के लिए कुछ भी नहीं है।
सपा के वादे
– ‘अमीरी-गरीबी की खाई बेहद गहरी हो चुकी है, हम सभी वर्गों के हितों का खयाल रखेंगे।
– सामाजिक न्याय से महापरिवर्तन एक नई दिशा- एक नई उम्मीद के साथ हमने लक्ष्य तय किए है
– अखिलेश यादव ने कहा कि बिना प्राइमरी एजुकेशन को ठीक किये कुछ सही नहीं हो सकता
-हम तो किसान का पूरा कर्ज माफ होने के पक्ष में हैं
– बिना महिलाओं को बराबर का सम्मान दिये विकास अधूरा है
– हमने जो काम किया है, वहीं हमारी विश्वसनीयता है
सपा के सवाल
-बीजेपी ने वादे किए थे उनका क्या हुआ?
आय दोगुनी हुई?
नौजवानों को रोजगार मिला?

Home / Varanasi / सपा ने जारी किया चुनाव घोषणा पत्र, जानें क्या हैं खास बडी बातें…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो