इस मुद्दे पर जब पत्रिका संवादगाता ने निधि पटेल से बात की तो नीधि ने बताया कि यूपी में स्टेडियम और कोच की कमी है सरकार खेल पर ध्यान नहीं देती डाइट भी खराब है 4 हजार रुपये डाइट के लिए मिलता है पर वह खिलाडीयों तक नहीं पहुंचता सरकारी धन रास्ते में ही लोग खा जाते हैं। यूपी में अगर कुश्ती ,जिम्नास्टिक , किसी भी खेल की तैयारी करनी हो तो यहां कोच नहीं मिलते । हालत का अंदाज इसी से लगाइए की मिर्ज़ापुर में स्टेडियम बन रहा है पर अभी तक नहीं बना है हमें भी कोई मदत नहीं मिली दोस्तों और लोगो की मदत से मैंने अन्तराष्ट्रीय मैच खेला ।