
achari karela
करेला ऐसी सब्जी है जिसे कई तरीकों से बनाया जा सकता है। चाहें तो इन्हें डीप फ्राई कर बनाएं या स्टफ्ड, यह हमेशा ही टेस्टी बनता है। इस बार हम आपको करेला बनाने की एक नई रेसिपी बताने जा रहे हैं। अचारी करेला बहुत ही चटपटा और स्वादिष्ट बनता है। यहां पढ़ें अचारी करेला बनाने की रेसिपी -
सामग्री -
करेला - 5 (250 ग्राम)
सरसों का तेल - 4 टेबल स्पून
जीरा - ½ छोटी चम्मच
मेथी दाना - ½ छोटी चम्मच
सरसों के दाने - ½ छोटी चम्मच
हींग - ½ पिंच
हल्दी पाउडर - ½ छोटी चम्मच
लाल मिर्च पाउडर - ½ छोटी चम्मच
अमचूर - 3/4 छोटी चम्मच
धनिया पाउडर - 1.5 छोटी चम्मच
सौंफ पाउडर - 1.5 छोटी चम्मच
नमक - 2 छोटी चम्मच या स्वादानुसार
विधि -
अचारी करेला बनाने के लिए करेले को पानी से धोकर पानी सूखने तक सुखा लीजिए। करेले के दोनों ओर से डंठल काटकर 1-1.5 इंच के टुकड़ों में काट लीजिए। कटे हुए टुकड़ों को प्याले में डाल दीजिए और इन टुकड़ों में 1 छोटी चम्मच नमक डालकर मिक्स कर लीजिए। करेलों को 15-20 मिनिट के लिए रख दीजिए। इससे करेलों का कड़वापन कम हो जाता है।
20 मिनिट बाद करेलों को साफ पानी से अच्छे से दो बार धोकर छलनी से छान लीजिए। बर्तन में 1.5-2 कप पानी डालकर ढककर उबलने के लिए रख दीजिए। पानी में उबाल आने पर ढक्कन हटा कर करेले वाली छलनी को बर्तन के ऊपर रख दीजिए और करेले को ढककर भाप में 5 मिनिट के लिए तेज आंच में पकने दीजिए।
5 मिनिट बाद करेले चैक कीजिए, ये पक कर तैयार हैं, गैस बंद कर दीजिए और छलनी को बर्तन से निकालकर अलग रख लीजिए।
पैन को गैस पर रख कर गरम कीजिए, पैन में ४ टेबल स्पून तेल डालिए। तेल गरम होने पर जीरा, अजवायन, मेथी दाना और सरसों के दाने डालकर मसालों को हल्का सा भून लीजिए। मसाले में हींग, हल्दी पाउडर, सौंफ पाउडर, धनिया पाउडर, करेले, नमक, लाल मिर्च पाउडर और अमचूर पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए। करेलों को ढककर धीमी आंच पर 3-4 मिनिट पकने दीजिए।
4 मिनिट बाद करेलों को चैक कीजिए कि ये नरम हुए या नही और इन्हें अच्छे से मिक्स करते हुए चला दीजिए। इन्हें फिर से 3-4 मिनिट बिना ढके पकने दीजिए।
करेले बनकर तैयार हैं। गैस बंद कर दीजिए और करेलों को प्याले में निकल लीजिए। चटपटे स्वाद से भरपूर अचारी करेले बनकर तैयार हैं। इन्हे चपाती, परांठे, पूरी या नान के साथ खा सकते हैं। अचारी करेले को फ्रिज में रखकर 5-6 दिनों तक खाया जा सकता है।
अगर आप भी खाना बनाने के शौकीन हैं और कुछ ऐसी डिशेज बनाते हैं जिन पर आपको हर बार तारीफें मिलती हैं तो अब हम आपको अपनी इस कला के प्रदर्शन के लिए प्लैटफॉर्म देने जा रहे हैं। आप अपनी खास रेसिपीज पत्रिका डॉट कॉम के साथ शेयर कर सकते हैं। कंमेंट बॉक्स में अपनी रेसिपी हमें लिख भेजें। आप अपनी रेसिपी का वीडियो भी हमारे साथ शेयर कर सकते हैं। चुनिंदा रेसिपीज को पत्रिका डॉट कॉम पर फीचर भी किया जाएगा। तो देर किस बात की, लिख भेजिए हमें अपनी स्पेशल रेसिपी।
Published on:
24 May 2018 04:11 pm
बड़ी खबरें
View Allशाकाहारी
रैसिपीज
ट्रेंडिंग
