27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अहमदाबाद

Ahmedabad: यात्री बन कर बैठे तीन लोगों ने की ऑटो चालक की हत्या, 3 गिरफ्तार

-चांदखेड़ा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, मुखबिर की मदद से महिला सहित तीन को पकड़ा, थाना क्षेत्र में दो दिन में दो लोगों की हत्या

Google source verification

Ahmedabad. शहर के चांदखेड़ा थाना क्षेत्र में दो दिन में हत्या की दो घटनाएं सामने आई हैं। दोनों ही मामलों में ऑटो रिक्शा चालकों की हत्या की गई है। दोनों ही मामलों में आरोपी पड़ोस में रहने वाले ही निकले हैं। एक हत्या आठ जुलाई की मध्यरात्रि तो दूसरी 10 जुलाई की मध्यरात्रि के करीब हुई।जोन-2 के उपायुक्त भरत कुमार राठौड़ ने बताया कि 10 जुलाई की मध्यरात्रि के करीब त्रागड अंडरपास के समीप सर्विस रोड पर एक व्यक्ति का शव पड़ा होने की पुलिस कंट्रोलरूम को सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची चांदखेड़ा पुलिस ने देखा शरीर पर चाकू से हमले के निशान थे। पास में ऑटो रिक्शा थी। मृतक की जेब सेे आधारकार्ड मिला, जिससे मृतक की पहचान सेटेलाइट रामदेवनगर निवासी मोतीभाई भाटी (50) के रूप में की गई।

जांच में सामने आया कि मोतीभाई का पड़ोस में रहने वाली एक महिला के साथ झगड़ा होता रहता था। मोतीभाई इस महिला से संबंध रखने दबाव डालता था। इससे परेशान होकर महिला ने यह बात दो दिन पहले उसके भतीजे रमेश मारवाड़ी को बताई। ऐसे में उसके भतीजे रमेश ने नोबलनगर निवासी उसके दो मित्र किशन और कमलेश को बुलाया। इन तीनों ने इस्कॉन ब्रिज के पास से 10 जुलाई की शाम को मोतीभाई भाटी की ऑटो रिक्शा किराए पर कीठ उसमें बैठे 200 रुपए का किराया तय कर वे रिंग रोड पर आए और त्रागड अंडरब्रिज के पास ऑटो खड़ी रखवाई। यहां रमेश व उसके मित्रों ने मोती से यह कहते हुए झगड़ा किया कि वह पड़ोस में रहने वाली महिला की क्यों छेड़छाड़ करता है। उसे क्यों परेशान करता है। ऐसा कहकर इन लोगों ने चाकू से वार कर मोतीभाई की हत्या कर दी और फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या में लिप्त तीन आरोपियों को पकड़ा है। इसमें मृतक के पड़ोस में रहने वाली महिला, उसका भतीजा रमेश मारवाड़ी और उसका मित्र कमलेश शामिल हैं। किशन फरार है।