अहमदाबाद. स्टेट मॉनीटरिंग सेल (एसएमसी) की टीम ने दाहोद जिले में बस स्टैंड के पास से दो लोगों को पकड़ा है। उनके पास से 20 लाख रुपए से ज्यादा कीमत की 204 ग्राम मेफेड्रॉन (एमडी ड्रग्स) बरामद की है। पकड़े गए आरोपियों में मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के कसाई मंडी निवासी मकबूल कुरेशी (28) और कनीपुरा निवासी अनसअली सैयद शामिल हैं। इस मामले में राजस्थान के प्रतापगढ़ से इस ड्रग्स की सप्लाई करने वाला लाला पठान नाम का आरोपी फरार है।