24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

सिर पर चरी में जल रही थी अग्नि और नृत्य कर रही थी बाला, देखने वालों की थम गईं सांसें……..

सिर पर चरी और चरी में जल रही थी अग्नि फिर नृत्य करते करते बाला आग के गोले से निकली तो देखने वालों की थम गई सांसें .........ऐसा हैरतअंगेज नजारा था स्काउट गाइड शिविर का ।

Google source verification

अजमेर

image

Preeti Bhatt

Dec 04, 2019


स्काउट-गाइड की जम्बूरेट रैली का समापन
अजमेर. सिर पर चरी और चरी में जल रही थी अग्नि फिर नृत्य करते करते बाला आग के गोले से निकली तो देखने वालों की थम गई सांसें ………ऐसा हैरतअंगेज नजारा था स्काउट गाइड शिविर (fire Dance in Scout-Guide’s camp)का । जिसमें छात्राओं ने मंच पर अद्भुत प्रस्तुति देकर तालियां बटोरी।

Read More: MDSU: युवा दिखाएंगे रंगमंच पर गीतों-नृत्यों का जलवा
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल (Rajasthan State Bharat Scout and Guide Board) मुख्यालय के तत्वावधान में पांच दिवसीय मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता(compititon) रैली जम्बूरेट में अंतिम दिन मंगलवार को पुरस्कार वितरण समारोह (award ceremony) परिणाम घोषित किए गए। इसमें भीलवाड़ा जिले ने बाजी मारी।

Read more: दीक्षांत समारोह में बोले इसरो अध्यक्ष सिवान- कुछ नया करें, कुछ नया सीखे…..देखें वीडियो

रैली के मुख्य संरक्षक महेन्द्र विक्रम सिंह के, मनोज कुमार शर्मा मण्डल कोषाध्यक्ष एवं मंडल सचिव देवीसिंह कच्छावा का विशेष सहयोग रहा।

Read More: Navy day : अजमेर के योद्धाओं ने भी दिखाया पानी में पराक्रम
रैली संचालक व सहायक राज्य संगठन आयुक्त विनोद दत्त जोशी ने बताया कि भीलवाड़ा जिले के स्थानीय संघ बनेड़ा ने मार्च पास्र्ट अनुशासन आदि का शानदार प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। नागौर जिले के जायल स्थानीय संघ ने शिविर कला कैम्प क्राफ्ट फू ड प्लाजा ग्रुप रिकॉर्ड में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिला स्तर पर नागौर ने प्रदर्शनी, पायनियरिंग प्रोजेक्ट, झांकी प्रदर्शन, आपदा प्रबंधन में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

Read More: एमडीएस यूनिवर्सिटी का नवां दीक्षान्त समारोह -राज्यपाल कलराज मिश्र ने बांटे मेडल और डिग्रियां