7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंबिकापुर

Video Stroy : सड़क की स्थिति जर्जर, वार्डवासियों ने किया प्रदर्शन

गंगापुर स्थित वार्ड क्रमांक 47 में स्थित मुक्तिधाम जाने वाली रोड पूरी तरह से खराब हो चुकी है।

Google source verification

अंबिकापुर. गंगापुर स्थित वार्ड क्रमांक 47 में स्थित मुक्तिधाम जाने वाली रोड पूरी तरह से खराब हो चुकी है। इसे लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं और वार्डवासियों ने मोहल्ले में ही इक_ा होकर विरोध-प्रदर्शन किया। सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि गंगापुर में मुक्तिधाम है और यहां कई मोहल्ले से लोग शव यात्रा लेकर मुक्तिधाम आते हैं, लेकिन सड़क जर्जर होने के कारण उन्हें कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण दुर्घटना भी होता है और बरसात में इस सड़क में लोगों का आना-जाना और मुश्किल हो जाता है। क्योंकि सड़क के गड्ढों में पूरी तरह पानी भर जाता है।
नाली का पानी लोगों के घरों के अंदर घुस जाता है और नाली के गंदे पानी के कारण लोगों को बीमार पड़ने की भी स्थिति बनी रहती है। कई बार सामाजिक कार्यकर्ताओं और यहां के निवासियों द्वारा कलेक्टर, नगर निगम- आयुक्त और पार्षद को गंगापुर की रोड और नाली के विषय पर अवगत कराया गया। लेकिन इसके बावजूद केवल और केवल आश्वासन के सिवा कुछ भी नहीं मिला। यहां के निवासी पूरी तरह निराश हो चुके हैं और अब निराशा क्रोध में परिवर्तित हो गई है। इसके कारण यहां के निवासी धरना प्रदर्शन करने को बाध्य हैं। गंगापुर में मुक्तिधाम होने के बावजूद प्रशासन इस रोड के लिए मौन है। अगर तत्काल रोड की हालत सही नहीं होती है तो मोहल्ले वासी और सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
विरोध प्रदर्शन में सामाजिक कार्यकर्ता अंकुर सिन्हा, अनीता साहनी, पूजा चौहान, आकाश केसरी, राहुल विश्वकर्मा, रोहित विश्वकर्मा, अंजली एकता, सुनीता दास, रिचा ठाकुर, गीता ठाकुर, विकास ठाकुर, मीना केसरी, सुनीता सिंह, पार्वती विश्वकर्मा व अन्य लोग शामिल रहे।

बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़