अंबिकापुर. सरगुजा संभाग में मानसून की बारिश ने किसानों को खुश कर दिया है। अंबिकापुर सहित पूरे प्रदेश में मानसून बारिश की शुरूआत शनिवार से ही हो गई है। मानूसन की शुरूआत होते ही सरगुजा संभाग में पिछले दो दिनों से झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार अंबिकापुर में शनिवार को १७.६ मिमी बारिश हुई, वहीं रविवार को १८.८ मिमी बारिश होने से पिछले दो माह से तप रही धरती की प्यास बुझनी शुरू हो गई है। वहीं किसान अब खेती किसानी का काम शुरू कर दिए हैं। उत्तरी छत्तीसगढ़ में मानसून ने दस्तक दे दी है। इसके बाद से बारिश का बौछार जारी है। दो दिनों से जिला मुख्यालय अंबिकापुर सहित आस पास के क्षेत्रों में झमाझम बारिश हो रही है।