भाटापारा. विधानसभा क्षेत्र ग्राम पंचायत खम्हरिया में छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेल के शुभारंभ अवसर पर सतीश अग्रवाल सदस्य निगम मंडल छत्तीसगढ़ शासन ने पूजा अर्चना कर पारंपरिक खेलों के महाकुंभ का आगाज किया। इस दौरान गेड़ी दौड़, भौरा चालन, बाटी कंचा, कबड्डी, पिटूठुल एवं फुगड़ी खेलों के साथ खेल का शुभारंभ किया। ग्रामीणों के साथ छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में खिलाडिय़ों के साथ आनंद उत्सव मनाते हुए सतीश अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के मुखिया छत्तीसगढिय़ा खेलों को बढ़ावा दे रहे हैं। आज के बच्चे मोबाइल, किक्रेट, फुटबॉल को छोड़ बाकी खेलों को नहीं जानते हैं। जबकि पहले गिल्ली डंडा, भंवरा, गेड़ी, पीटृल, कबड्डी, रस्सा कसी, लंगड़ी दौड़, खोखो, बाटी, फुगड़ी जैसें खेलों में ज्यादा रूची लेते थे और शारीरिक रूप से तंदरुस्त रहते थे। छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेलों को राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से गांव-गांव में खेलों का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में भुवन सिंह ठाकुर जिला महासचिव कांग्रेस सेवा दल, पवन यदु सचिव जिला कांग्रेस कमेटी, दाऊ संतोष अग्रवाल ब्लॉक कांग्रेस शहर उपाध्यक्ष, कैलाश देवदास, कोमल चतुर्वेदी, केशव बंजारे, मोनिका यदु, राजेश मरकाम, शिमला पात्रे, ईश्वरी मांडले, रितु बंजारे, प्रियंका पात्रे, गीता टंडन, रत्ना यदु, महेश्वरी यदु, रेशमलाल घृतलहरे, अजय बंजारे, सुखनंदन महिलांगे, जगतारन मांडले, महेंद्र मांडले, हेमप्रकाश कोसले, संजय मिरी, अजय मिरी, चिन्ताराम बंजारे, अश्वनी पात्रे, प्रकाश बंजारे, निर्मल यदु, बनिलाल साहू, विक्की यदु, टेकराम यदु, शिवरतन याप्दु, केदार मिश्रा एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।