8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बलोदा बाज़ार

भाटापारा में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने चला रहे सघन मतदाता जागरुतता अभियान

भाटापारा. भाटापारा विधानसभा क्रमांक 46 में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने सघन मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में मतदाताओं की जागरण हेतु रैली के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।

Google source verification

भाटापारा. भाटापारा विधानसभा क्रमांक 46 में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने सघन मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में मतदाताओं की जागरण हेतु रैली के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। भाटापारा के रिटर्निंग अधिकारी नरेंद्र बंजारा के निर्देश पर विकासखंड भाटापारा के शासकीय/अशासकीय शालाओं के विशेषकर 9वीं से 12वीं तक के बच्चे अपने अपने क्षेत्र में शिक्षकों, पालको, युवाओं की मौजूदगी में मतदाता जागरण की अपील करते हुए शत-प्रतिशत मतदान हेतु संकल्पित हुए। मालूम हो कि 13, 18 और 19 अगस्त को मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु विशेष शिविर लगाया जा रहा है। एसडीएम व रिटर्निंग नरेंद्र बंजारा ने बताया भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर चंदन कुमार के मार्गदर्शन में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम चलाकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम के माध्यम से मतदान के प्रति जागरुकता फैलाने हेतु अनेक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में करहीबाजार उ मा विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा स्कूल प्रांगण में भारत के नक्शे की आकृति आधारित मानव श्रृंखला बनाई गई। शासकीय पंचम दीवान बालिका विद्यालय के छात्राओं के द्वारा रंगोली का आयोजन किया गया। अपरान्ह सत्र में शा गजानन महाविद्यालय आईटीआई कॉलेज एवं स्कूलों के बच्चों उपस्थिति में मतदाता जागरण रैली से नगर भ्रमण करते हुए शत प्रतिशत मतदान हेतु अपील की गई। इस मौके पर महाविद्यालय में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के तहत छात्राओं को मतदान की महत्ता की जानकारी देते हुए ऐसी छात्राएं और महिलाएं जिनकी उम्र 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष पूर्ण होने वाली है अथवा हो चुकी है, उनका नाम मतदाता सूची में जुड़वाने वोटर हेल्प लाईन द्वारा फार्म 6 की जानकारी दी गई। साथ ही ईव्हीएम मशीन का प्रदर्शन कर छात्राओं से मॉक पोल भी करवाया गया।