25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बलोदा बाज़ार

चोरी कर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

भाटापारा. शहर थाना के अंतर्गत चोरी की घटना के अंजाम दे फरार हुए आरोपी को शहर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पीस से एक नग मोबाइल और चांदी की पैरपट्टी और चांदी का सिक्का जब्त किया गया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

Google source verification

भाटापारा. शहर थाना के अंतर्गत चोरी की घटना के अंजाम दे फरार हुए आरोपी को शहर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पीस से एक नग मोबाइल और चांदी की पैरपट्टी और चांदी का सिक्का जब्त किया गया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि इस चोरी के मामले में पुलिस ने एक अपचारी बालक को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी राजकुमार चंदवानी निवासी आदर्श नगर हेमु कल्याणी वार्ड भाटापारा द्वारा थाने में उपस्थित हो चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में उसने बताया कि 11 जून को शाम 6 बजे कोई अज्ञात चोर मेन गेट का ताला तोड़कर बेडरूम के अंदर रखी आलमारी का लाकर तोड़कर नगदी रकम और पुरानी इस्तेमाली सोने-चांदी के जेवरात कुल कीमत 1 लाख 60 हजार रुपए की चोरी कर ली है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 457, 380 भादवि पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया। प्रकरण के फरार आरोपी सुरेश पटेल को दिनांक 23 जून को गिरफ्तार कर मेमोरण्डम कथन लिया गया है जो अपने साथी अपचारी बालक के साथ जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपी के पास से एक नग मोबाईल फोन, चांदी की पैर पट्टी, चांदी का सिक्का जब्त किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अरूण साहू के निर्देशन में सउनि कुबेर सिंह, आरक्षक जितेन्द्र निषाद, उमेश वर्मा, हरेन्द्र कोसरे का विशेष योगदान रहा।

बड़ी खबरें

View All

बलोदा बाज़ार

छत्तीसगढ़