16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांसवाड़ा

उत्साहतिरेक ! राष्ट्रगान बजने के दौरान नृत्य

बांसवाड़ा. राष्ट्रगान बजाने के दौरान नागरिकों के लिए इसकी पालना संबंधी नियमवली बनी हुई है। जब राष्‍ट्रगान गाया या बजाया जाता है तो श्रोताओं को सावधान की मुद्रा में खड़े रहना चाहिए। इससे राष्‍ट्रगान की गरिमा बनी रहती है। बांसवाड़ा जिले के मगरदा गांव में सोमवार को उत्साहतिरेक में ऐसा घटनाक्रम हो गया, जिसमें राष्ट्रगान बजने के दौरान मंच पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मौजूदगी में विधायक, जिला प्रमुख व एक-दो अन्य लोग नाचने लगे। बाद में इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

Google source verification

बांसवाड़ा. राष्ट्रगान बजाने के दौरान नागरिकों के लिए इसकी पालना संबंधी नियमवली बनी हुई है। जब राष्‍ट्रगान गाया या बजाया जाता है तो श्रोताओं को सावधान की मुद्रा में खड़े रहना चाहिए। इससे राष्‍ट्रगान की गरिमा बनी रहती है। बांसवाड़ा जिले के मगरदा गांव में सोमवार को उत्साहतिरेक में ऐसा घटनाक्रम हो गया, जिसमें राष्ट्रगान बजने के दौरान मंच पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मौजूदगी में विधायक, जिला प्रमुख व एक-दो अन्य लोग नाचने लगे। बाद में इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
मुख्यमंत्री सोमवार को कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मगरदा गांव में अपर हाईलेवल केनाल के शिलान्यास समारोह में आए थे। यहां विधायक रमीला खडिया ने छोटी सरवा गांव को पंचायत समिति बनाने की मांग की। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने इस मांग को पूरा करते हुए छोटी सरवा को पंचायत समिति बनाने की घोषणा भी कर दी। इसके बाद मुख्यमंत्री मंच पर लौटे। संचालक ने आभार व्यक्त किया और समारोह समाप्त होने पर राष्ट्रगान बजाया गया। वहीं मांग पूरी होने के उत्साहतिरेक में विधायक खडिया व जिला प्रमुख रेशम मालवीया तथा एक-दो अन्य नाचने-घूमने लगे। दूसरी ओर राष्ट्रगान बजता रहा। राष्ट्रगान के अंतिम पैरे के दौरान इसका अहसास होने पर सभी सावधान की मुद्रा में खड़े हुए। मुख्यमंत्री के मगरदा से रवाना होने के कुछ ही देर में इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोग तरह-तरह की चर्चाएं करने लगे।

बड़ी खबरें

View All

बांसवाड़ा

राजस्थान न्यूज़