भिवाड़ी. बाबा मोहनराम मेले की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को आईजी उमेश चंद्र दत्ता काली खोली पहुंचे। तीन दिवसीय लक्खी मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेक एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी के साथ निरीक्षण किया। श्रद्धालुओं के आने, दर्शन करने, धर्मशाला में ठहरने और यातायात को सुचारू करने सहित सभी बिंदुओं पर अधिकारियों से विमर्श किया। मेले की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एएसपी अतुल साहू, डीएसपी मुकेश चौधरी भी साथ रहे।