भिवाड़ी. बाबा मोहनराम लक्खी मेले के आखिरी दिन भक्तों ने अखंड ज्योत के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। जैसे ही आधी रात को दौज तिथि शुरू हुई दर्शन के लिए भक्तों की संख्या भी बढ़ गई। तीसरे दिन काली खोली मेला क्षेत्र में भक्तों के जमघट दिखाई दिए। हालांकि गर्मी का असर इस बार मेला पर खूब दिखाई दिया।
गुरुवार-शुक्रवार को आधी रात के बाद दौज लगते ही दूर-दूर से आए भक्तों ने काली खोली में अखंड ज्योत के दर्शन किए। शहर की सडक़ों पर ढोल नगाढ़े और डीजे की धुन पर नाचते गाते श्रद्धालु दिखे। दिनभर भक्तों की टोलियां प्रत्येक दिशा से दर्शन को जाती दिखीं। मेला क्षेत्र में भी दर्शन को आए भक्तों से रौनक देखने को मिली। धर्मशालाओं में भी भक्तों के ठहरने से जगह खाली नहीं रही। वहीं मेला क्षेत्र में भक्तों ने टेंट लगाकर भजन कीर्तन किए। गौरवपथ और यूआईटी सेक्टर में भक्तों के लिए भंडारे लगाए गए।
—-
सुरक्षा इंतजाम पर्याप्त
इस बार मेले में पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी सतर्कता बरती। सीसीटीवी, ड्रोन निगरानी के साथ १५ सौ पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किए। हाल ही में नूंह घटना के बाद भी प्रशासन ने अतिरिक्त जाब्ता तैनात किए। वहीं मेले में भक्तों को कोई परेशानी न हो इसका भी विशेष इंतजाम रखा। मेला क्षेत्र में भक्तों की भीड़ के अनुसार वाहनों को आने-जाने की रियायत दी गई।
—-
इस बार सीढ़ी चढ़ते ही दर्शन
मेले के दौरान अक्सर बाबा के दर्शन के लिए भक्तों को काफी परिश्रम करना पड़ता था। नीले घोड़े के पास से ही भक्तों की लाइन लग जाती थी। लेकिन इस बार काफी सहूलियत रही। भक्तों को लाइन में नहीं लगना पड़ा, जो जितनी देर में सीढ़ी चढ़ गया, उसे उतनी जल्दी दर्शन हो गए।