भोपाल। उस्ताद जाकिर हुसैन शनिवार को भोपाल आए। उन्होंने सुबह धु्रपद केंद्र संस्थान में अपने नाम पर बने उस्ताद जाकिर हुसैन साधारणी निवास का उद्घाटन भी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भले ही दुनिया मुझे लिविंग लिजेंड के नाम से बुलाती है, लेकिन मैं ऐसा नहीं मानता। मैं जब भी कोई शो करके उठता हूं तो हमेशा दिल में एक कसक रह जाती है जो मैं करना चाहता था वो शो में नहीं कर पाया।