बिलासपुर – राजनीती में अधिक से अधिक पढ़े लिखे लोगो को भाग लेना चाहिए। वर्तमान के समय में जो पैसो के डैम पर राजनीती की जाती है इसपर नकेल कस्ते हुए इलेक्शन कमीशन को सख्त निर्णय लेने चाहिए। ताकिन चुनाव से पहले वोटर और चुनाव के बाद नेताओं की खरीद-फरोख्त रोकी जा सके ऐसा केहना है पत्रिका के कार्यक्रम जन प्रहरी में शामिल केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं का। बिलासपुर पत्रिका के तरफ से सीयू में आयोजित जन प्रहरी कार्यक्रम से जुड़ युवाओ ने विभिन्न मुद्दों पर अपनी रे रखी। वही इस दौरान सीयू की छात्राओं ने राजनीति में महिलाओं की हो रही उपेक्षा पर अपनी बात रखी।
छात्राओं का कहना था कि महिलाओं को चनाव में सभी बड़ी पार्टियों को 50 प्रतिशत तक महिला कैंडिडेट को टिकट देना चाहिए। ताकि राजनीती में भी महिलाओं की भागीदारी तय की जा सके। छात्रा वर्षा साहू ने कहा कि हमे ये देखने को मिलता है की अगर कोई महिला प्रत्याशी अगर चुनाव जीत भी जाती है तो सारे काम उनके पति, भाई या पिता ही सँभालते है। केवल नाम के लिए महिलाओं को चुनाव लाडवा दिया जाता है। जन प्रहरी कार्यक्रम के समापन के दौरान कार्यक्रम में शामिल सभी छात्रों ने चुनाव में अपनी भागीदारी अवश्य रूप से दर्ज करनी की शपथ ली।